मनमानी: अंजुमन मार्केट और श्रीनाथ की तलैया के आसपास समस्या गंभीर

मनमानी: अंजुमन मार्केट और श्रीनाथ की तलैया के आसपास समस्या गंभीर
पार्किंग की जगह पर रखा दुकानों का सामान सड़क पर ही खड़े हो रहे वाहन, लग रहा जाम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर के विकास में सबसे बड़ा राेड़ा बनी पार्किंग और यातायात की समस्या वर्षों से बनी हुई है। खासकर सुपर मार्केट से लार्डगंज, बड़ा फुहारा, कमानिया, अंधेरदेव, गंजीपुरा से लेकर आसपास के कई प्रमुख बाजारों में जाम की वजह से व्यापार और रहन-सहन दोनों प्रभावित हैं। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस लगातार इस समस्या के निदान को लेकर वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकल सका। लेकिन पुलिस-प्रशासन और नगर निगम चाहे तो अंजुमन मार्केट और श्रीनाथ की तलैया के आसपास कई ऐसी जगहे हैं, जहाँ अच्छी रणनीति से बेहतर प्रयास करें तो पार्किंग और जाम की समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है।

अंजुमन मार्केट शहर की सबसे पुरानी और व्यवस्थित मार्केट में से एक है, हार्डवेयर और सेनेटरी कि इस मार्केट में दुकानों के सामने 20 से 30 फीट की जगह पार्किंग के लिए छोड़ी गई थी। लेकिन पार्किंग की जगह पर दुकानों का सामान फैला रहता है। दुकानदार हों या ग्राहक सभी के वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं, जिसके कारण दिन-भर यहाँ जाम लगा रहता है। जानकारों की मानें तो पार्किंग की जगह पर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से पार्किंग कराएँ तो जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो सकती है।

श्रीनाथ की तलैया में घरों के सामने ही लगा रहे दुकानें

श्रीनाथ की तलैया मैदान में पहले अवैध रूप से साइकिल स्टैंड चलता था, लेकिन अब यहाँ ननि ने टेंडर के जरिए वाहन पार्किंग का ठेका जारी कर दिया है। श्रीनाथ की तलैया में नार्मल स्कूल रोड, गंजीपुरा और आसपास के मार्केट के व्यापारी और ग्राहक वाहन खड़ा करते हैं। इसके बावजूद यहाँ मैदान के बाहर चौपहिया वाहन खड़े रहते हैं, इसी तरह अवैध कब्जेधारियों ने तो सारी हदें ही पार कर दी हैं। कई मकानों के दरवाजे के सामने ही दुकानें लगा ली गई हैं। जिसके कारण यहाँ के व्यापारियों की तरह रहवासी भी परेशान हैं।

Created On :   17 Jun 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story