अराजकता : अतिक्रमण की चपेट में अस्पताल का गेट, ऑटो मचा रहे धमाचौकड़ी, बस स्टाॅप पर भी कब्जा

अराजकता : अतिक्रमण की चपेट में अस्पताल का गेट, ऑटो मचा रहे धमाचौकड़ी, बस स्टाॅप पर भी कब्जा
कब्जाें में छिप गया मेडिकल का मुख्य गेट रही-सही कसर पूरी कर रहे बेलगाम ऑटो

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का मेन गेट अब अतिक्रमण और कब्जों के बीच छिपने लगा है। स्थिति यह है कि किसी भी ओर से आने पर गेट लगभग दिखाई देना बंद हो गया है। मेन गेट कहाँ है इस बात का पता ठीक गेट के सामने पहुँचने पर ही चलता है। जैसे-तैसे गेट दिख भी जाए, तो रही-सही कसर बेलगाम ऑटो पूरी कर रहे हैं।

कहने काे तो यह अस्पताल संभाग के सबसे बड़े अस्पतालों में से है, लेकिन अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही मरीज की साँसें फूल जाती हैं। गेट से सटे अवैध कब्जे और गेट के सामने होने वाली ऑटो की धमाचौकड़ी, बरसों बीतने के बाद भी मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। कई बार तो इमरजेंसी केस लेकर आई एम्बुलेंस भी गेट पर फँस जाती है। चूंकि मामला गेट के बाहर का है तो अस्पताल प्रबंधन सीधे तौर पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता, वहीं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई भी उस वक्त बेअसर हो जाती है, जब कब्जे दोबारा जम जाते हैं।

अस्पताल मुख्य द्वार के सामने लग रहा जाम

अस्पताल के मुख्य गेट के सामने दिनभर ही ऑटो रिक्शा खड़े होते हैं। इसी तरह सब्जी और फल के ठेले भी कब्जा जमाए देखे जा सकते हैं। बेतहाशा अतिक्रमणों की वजह से दिन भर में कई बार अस्पताल गेट के सामने जाम लग रहा है, जिसका खामियाजा अस्पताल आने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन कब्जे को हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम पर छोड़ देता है और नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता किसी तरह से मरीज और परिजनों की परेशानी को समझने तैयार नहीं है।

बस स्टॉप पर भी कब्जा

मेडिकल कॉलेज के मेन गेट के नजदीक ही बने बस स्टाॅप पर सवारियों के खड़े होने तक की जगह नहीं है और कोई सवारी पहुँच भी जाए तो बस तक पहुँचना मुश्किल हो जाता है। कई बार यहाँ पर एम्बुलेंस खड़ी नजर आती हैं, जबकि पूर्व में परिवहन विभाग इस तरह खड़ी की गईं एम्बुलेंस पर कई बार कार्रवाई कर चुका है। यहाँ भी सड़क तक फलों और जूस के ठेले जमे हुए हैं। मुख्य द्वार से सुलभ शौचालय के बीच की आधी सड़क पर हर वक्त ऑटो खड़े रहते हैं, ऐसे में राहगीरों के निकलने के लिए आधी सड़क ही बचती है।

पूर्व में हुई कार्रवाई बेअसर

जानकारी के अनुसार पूर्व में तत्कालीन कमिश्नर और कलेक्टर के निर्देशन में मुख्य द्वार के इर्द-गिर्द जमे कब्जों को हटाकर तार की फेंसिंग कराई गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने फेंसिंग के आगे से ठेले-टपरे जमा लिए। इसके चलते सड़क पर निकलने के लिए जगह कम पड़ने लगी है।

हटाए जाएँगे अतिक्रमण

मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर कब्जे हटाने की कार्रवाई पूर्व में की गई थी। पुन: अतिक्रमण की जानकारी मिली है। जल्द ही कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए जाएँगे।

-सागर बोरकर, अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम

Created On :   1 Jun 2023 9:52 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story