- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारिश के साथ अंधेरे का भी कहर, कई...
जबलपुर: बारिश के साथ अंधेरे का भी कहर, कई इलाकों में रतजगा
- बिजली कम्पनी से शिकायत, सिस्टम धराशायी
- गत दिवस हुई बारिश के चलते शहर का बिजली सिस्टम भी तहस-नहस हो गया।
- बारिश के चलते सुधार कार्य में बिजली कर्मियों को परेशानी हुई।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। तेज बारिश ने बिजली कम्पनी के उन सभी दावों की पोल खोल दी, जिनमें सब कुछ दुरुस्त बताया जा रहा था। आलम ये था कि कई इलाकों में लोगों ने पूरी रात जागकर काटी। सर्वाधिक मुसीबत उत्तर और पश्चिम के उपभोक्ताओं के हिस्से में आई।
बिजली की ट्रिपिंग ने खूब रुलाया तो कई ट्रांसफॉर्मर भी खराब हुए, जिससे बुधवार को भी घर अंधकार में डूबे रहे। बिजली विभाग की खराब व्यवस्थाओं से आजिज होकर लोगों ने तीन पत्ती वाले बिजली दफ्तर भी पहुँचकर हंगामा किया। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को दिलासा देने के लिये बातें तो बहुत कीं लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखा, जिससे जनता में रोष है।
बिजली में अधिकतर फाॅल्ट पेड़ गिरने, लाइनों के टकराने, उपकरणों के बर्स्ट होने के कारण आए थे। बारिश के चलते सुधार कार्य में विलंब हुआ।
बारिश के कारण सुधार कार्य में परेशानी
बताया जाता है कि बारिश के चलते सुधार कार्य में बिजली कर्मियों को परेशानी हुई। हाथीताल में ट्रांसफाॅर्मर ही फेल हो गया था। इसे सुधारने की कोशिश की गई लेकिन जब सुधारने में सफल नहीं हुए तो सप्लाई दूसरी जगह से दी गई, जिसके बाद बिजली की सप्लाई बहाल हो सकी।
इन क्षेत्राें में सबसे अधिक हुई परेशानी
गत दिवस हुई बारिश के चलते शहर का बिजली सिस्टम भी तहस-नहस हो गया। बारिश के कारण शहर के पचपेढ़ी, सिविल लाइन, कांचघर, ब्यौहारबाग, नेपियर टाउन, राइट टाउन, गोल बाजार, चेरीताल, रांझी, अधारताल, सुहागी महाराजपुर, अमखेरा, बिलहरी, तिलहरी, भटौली, धनवंतरी नगर, विजय नगर, कठौंदा आदि क्षेत्रों में बिजली बंद होने से लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी। कई जगहों पर तो बिजली रात में बंद होने के बाद सुबह सुधार कार्य हो पाया।
शिकायतें करने बिजली दफ्तर पहुँचे लाेग
शिकायतों के बाद जब बिजली की सप्लाई नहीं हो सकी तो बहुत से लोग इसकी शिकायत करने बिजली कार्यालय भी पहुँचे। सेठीनगर के 20-25 घरों की बिजली बंद होने की शिकायत करने के लिए लोग माढ़ोताल स्थित बिजली कार्यालय पहुँचे और सुधार कार्य नहीं होने पर आक्रोश जताया। ऐसी शिकायतें अन्य कार्यालयों में भी की गईं।
लगातार बारिश के कारण तारों पर पेड़ गिरने, तारों के आपस में टकराने के कारण कई जगहों पर फाॅल्ट आए थे। बारिश के कारण सुधार कार्य में परेशानी हुई, लेकिन अब सभी जगहों पर सुधार कार्य कर लिया गया है।
- संजय अरोरा, एसई, सिटी सर्किल
Created On :   12 Sept 2024 6:37 PM IST