- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दमोह नाका फ्लाईओवर एक्सटेंशन की सभी...
जबलपुर: दमोह नाका फ्लाईओवर एक्सटेंशन की सभी बाधाओं को दूर किया जाए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
दमोह नाका-महानद्दा फ्लाईओवर के एक्सटेंशन वाले हिस्से का कार्य भी तेजी से कराया जाए। इस कार्य में जो भी बाधाएँ हैं उन्हें दूर करते हुए समय-सीमा में कार्य पूरे हों। एक्सटेंशन वाले हिस्से में कुछ जगह भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से सम्बंधित विवाद हैं जिन्हें जल्द चर्चा के द्वारा दूर किया जाना चाहिए। फ्लाईओवर के बाकी हिस्से की तर्ज पर एक्सटेंशन वाले भाग का निर्माण भी तेजी से कराया जाए।
उपरोक्त निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को आयोजित लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। साथ ही वर्चुअल रूप से अनुभाग व तहसील स्तरीय अधिकारी भी जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभागों के जितने भी लंबित पत्र हैं उन्हें समय-सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य रूप से महिला उद्यमिता के लिए इमारत, आरआरसी वसूली, बँटवारा, पट्टे, पाटन में नवीन न्यायालय भवन के लिए जमीन, कॉलोनी सेल, छीताखुदरी में स्कूल, सड़क, नाली व अन्य निर्माण कार्य, गौसदन, मंडी के लिए भू-अर्जन, फूड एंड ड्रग्स के लिए बनी बिल्डिंग में शिफ्टिंग, प्रदर्शनी कॉलोनी के मामले, हर घर तिरंगा की शेष राशि जमा करने के साथ कोर्ट के अवमानना प्रकरणों के निराकरण आदि पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सुमन ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को तत्परता से निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर संतुष्टि के स्तर पर बंद करें।
Created On :   12 Dec 2023 3:38 PM IST