- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वतंत्रता दिवस पर दो दिन तक रोशनी...
आजादी की वर्षगाँठ: स्वतंत्रता दिवस पर दो दिन तक रोशनी से जगमगाएँगी सभी शासकीय संस्थाएँ
- मुख्य आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड पर, शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान
- ग्राम पंचायत मुख्यालय में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा।
- जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि घर जाकर शॉल और श्रीफल से सम्मानित करेंगे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आजादी की वर्षगाँठ पर 15 अगस्त और एक दिन पहले 14 अगस्त को जिले की तमाम सरकारी इमारतों और राष्ट्रीय महत्व के भवनों पर विशेष साज-सज्जा की जाएगी। इन दाेनों ही दिनों में इन भवनों पर रंग-बिरंगी राेशनी की जाएगी।
15 अगस्त को मुख्य आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड पर किया जाएगा और वहाँ स्वतंत्रता संग्राम तथा कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के सदस्यों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा, साथ ही वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि घर जाकर शॉल और श्रीफल से सम्मानित करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। पुलिस, होम गार्ड्स, एसएएफ, एनसीसी इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन भी किया जाएगा।
जनपद और पंचायत स्तरीय आयोजन
जनपद पंचायत मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा समारोह में सामूहिक राष्ट्रगान गाया जाएगा। ऐसी नगर पालिका, नगर परिषद जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है उनमें नगर पालिका-नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा।
शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं पर आयोजन-सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्ष के अनुसार सुबह 8 बजे या उसके पूर्व ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
तत्पश्चात सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में मौसम काे ध्यान में रखते हुए प्रातः काल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
Created On :   8 Aug 2024 6:02 PM IST