- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रांझी में हत्या के बाद कार में शव...
रांझी में हत्या के बाद कार में शव रखकर शहर में घूमते रहे आरोपी
जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में शनिवार की रात लूट के लिए गर्भवती महिला रेशमा चौधरी की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पति शुभम चौधरी ने कबूला कि रांझी मोहनिया स्थित झुरझुरू नाले के पास पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को कार में रखकर शहर में करीब 20 किलोमीटर तक घूमने के बाद वह अपनी ससुराल पहुँचा था। उसने पत्नी की हत्या की योजना 6 माह पहले तैयार की थी, इसके लिए अपने एक रिश्तेदार सहित 3 लोगों को सुपारी दी थी। 60 हजार में बात तय हुई थी और 20 हजार एडवांस दिए थे।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पूर्व नियोजित प्लान के अनुसार शनिवार की रात शुभम चौधरी कजरवारा स्थित अपने घर से पत्नी रेशमा को कार से लेकर निकला था। रांझी की तरफ जाते देख पत्नी के पूछने पर आरोपी पति ने कहा कि शिब्बू चौधरी को पैसे देना है। इसके बाद रांझी पहुँचकर उसने शिब्बू को फोन लगाया। शिब्बू ने उसे शराब दुकान के पास बुलाया। वहाँ पहुँचने पर रांझी नई बस्ती निवासी शिब्बू चौधरी उसके साथी गंगामैया निवासी प्रहलाद गोंड और अनुराग कुशवाहा कार में सवार हुए। उसके बाद कार को झुरझुरू नाले के पास ले गए। वहाँ चारों ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर रेशमा की हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी कार में शव रखकर शहर में 20 किलोमीटर तक घूमते रहे। पत्रकारवार्ता में एएसपी शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना एवं टीआई माढ़ोताल विपिन ताम्रकार भी मौजूद थे।
साथियों को उतारा, कार में तोडफ़ोड़
जाँच में पता चला कि हत्या के बाद आरोपी पति शुभम कार लेकर रिछाई से करौंदा नाला गया था। वहाँ से खजरी-खिरिया बायपास से अमखेरा होते हुए विजय नगर के पीछे की तरफ गया। वहाँ तीन आरोपी शिब्बू, अनुराग व प्रहलाद को कार से उतारा और उसके बाद उन्होंनेे पत्थर से कार के काँच तोड़े और शुभम ने सिर पर पत्थर मारकर खुद को घायल किया फिर सीधे वह अपनी ससुराल मदर टेरेसा नगर पहुँचा था।
घटनास्थल से गुजरा ही नहीं
जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी पति शुभम ने घटनास्थल कृषि उपज मंडी के पास मुक्तिधाम रोड होना बताया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खँगाले तो पता चला कि वह जहाँ घटनास्थल बता रहा है, वहाँ गया ही नहीं था। कैमरे में वह जीसीएफ से होते हुए रांझी की तरफ जाता नजर आ रहा था, िजसे लेकर पुलिस को संदेह हुआ था।
शादी के बाद भी अवैध संबंध
जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी पति के जिस युवती से संबंध थे, उसकी एक माह पहले शादी हुई थी, उसके बाद भी दोनों के बीच अवैध संबंध थे। पत्नी रेशमा द्वारा आपत्ति किए जाने से वह परेशान था और उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
Created On :   6 May 2024 6:06 PM GMT