- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मीटर खराब होने के बाद लोड के हिसाब...
जबलपुर: मीटर खराब होने के बाद लोड के हिसाब से भेजे जा रहे हैं बिल, लोगों को लग रहा चूना
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बिजली विभाग की गलती का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कंपनी द्वारा मनमाने बिल की वसूली की जा रही है, जिनके मीटर खराब पड़े हैं। नियमों को ताक पर रख बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है। समस्या को लेकर उपभोक्ता पिछले तीन-चार माह से बिजली दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी द्वारा पिछले कुछ माह से जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब हैं, उनको स्वीकृत लोड के आधार पर बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। ऐसे में यदि किसी उपभोक्ता का घर बंद पड़ा है तो उसको हजारों रुपए की हर माह बिजली कंपनी चपत लगा रही है। जानकारी के अनुसार एमपीईआरसी (मप्र विद्युत नियामक आयोग) के अनुसार ऐसे उपभोक्ता, जिनके मीटर खराब हैं, उनके बिजली के बिल जब मीटर चालू था, उस दौरान तीन माह की औसत बिलिंग की जानी चाहिए, लेकिन बिजली कंपनी ऐसा न कर उपभोक्ताओं को स्वीकृत लोड के आधार पर बिजली के बिल भेज रही है।
जिनके मीटर खराब हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को जब मीटर चालू था, उस दौरान के तीन माह का औसत बिल दिए जाने का नियम है। अगर किसी को लोड के आधार पर बिल दिए जा रहा है तो इसकी जानकारी ली जाएगी।
-जीडी वासनिक, सीईजेआर
Created On :   26 Dec 2023 2:27 PM IST