जबलपुर: तेंदुए, सियार के बाद मगरमच्छों की एंट्री से मची खलबली

तेंदुए, सियार के बाद मगरमच्छों की एंट्री से मची खलबली
  • रिठौरी में लगातार तीसरे दिन फैली रही दहशत
  • वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा
  • वन्य प्राणियों को रहवासी एरिया से दूर करने का प्रयास कर रहे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया-पनागर मार्ग पर स्थित ग्राम रिठौरी में तेंदुए, सियार के बाद मगरमच्छों की एंट्री होने से खलबली मची हुई है। अचानक ठंड बढ़ने के कारण परियट नाला से जुड़े नाले की पुलिया पर तीन मगरमच्छों को देखा गया, जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए।

हालांकि वन विभाग की टीम लगातार तैनात रहकर निगरानी कर रही है, जिसके कारण लोगों में थोड़ी राहत जरूर है। वन विभाग की टीम ने बुधवार को मगरमच्छों के दिखने की सूचना पर नाले के पास पहुँचकर जाल बिछाए, लेकिन मगरों को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल पाई। इधर बछड़े पर हमला करने वाले तेंदुए के भी मौजूद होने की सूचनाएँ मिलीं, जिस पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और अपना कार्य शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व रिठौरी में एक मकान के बाहर बनी गाय की सार में घुसकर बछड़े को शिकार बनाने का प्रयास किया था, लेकिन आवाजें सुनकर परिजन बाहर निकल आए थे, जिसके कारण बछड़ा बच गया था। इस घटना के बाद दूसरे दिन सियार का झुंड गाँव की बस्ती के आसपास घूमता हुआ दिखा था। लगातार तीन दिन से दहशत के बीच ग्रामीण वन विभाग के साथ मिलकर वन्य प्राणियों को रहवासी एरिया से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

दवाई की दुकान में घुसा साँप - कमला नेहरू नगर स्थित एक दवा की दुकान में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे तीन फीट लंबा कील बैक चैटर्स प्रजाति का साँप घुस गया, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। दुकान के कर्मचारी राजा कुशवाहा की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने मौके पर पहुँचकर साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Created On :   11 Jan 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story