जबलपुर: कोविड के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक, महिला मिली पॉजिटिव

कोविड के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक, महिला मिली पॉजिटिव
मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दी है। स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक महिला को निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहाँ उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वार्ड प्रभारी डॉ. दीपक बरकड़े ने बताया कि एक 60 वर्षीय महिला सर्दी-जुकाम, साँस फूलने जैसी समस्याओं के साथ निजी अस्पताल उपचार के लिए गई थी, जहाँ लक्षणों को देखते हुए एच-1, एन-1 की जाँच भी कराई गई थी, जो कि पॉजिटिव आई थी। चूंकि निजी अस्पताल में आइसाेलेशन वार्ड नहीं था, ऐसे में महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। महिला डेंगू पीड़ित भी है। महिला को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जरूरत को देखते हुए ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया है, हालांकि मरीज की हालत पहले से बेहतर है। डॉ. बरकड़े ने बताया कि सर्दियों के समय एच-1, एन-1 वायरस का खतरा बढ़ जाता है। जिन लोगों को दमा या फिर साँस की बीमारी है, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

आईसीएमआर भेजेंगे सैंपल

सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की जाँच निजी लैब में की गई थी, इसलिए आज महिला का सैंपल लेकर जाँच के लिए आईसीएमआर भेजा जाएगा।

कोविड पॉजिटिव की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

नाॅर्वे से लौटी बुजुर्ग महिला के कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 से पीड़ित तो नहीं है, इसकी जाँच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। पीड़ित का सैंपल भोपाल एम्स भेजा गया है।

Created On :   22 Dec 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story