- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भंडारे के बाद अब उमाघाट पर आतिशबाजी...
माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव: भंडारे के बाद अब उमाघाट पर आतिशबाजी भी नहीं होगी
- कलेक्टर-एसपी ने गौरीघाट पहुँचकर इंतजामों का लिया जायजा, ट्रैफिक प्लान पर सख्ती
- कलेक्टर-एसपी ने नर्मदा जयंती पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रॉपर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए।
- प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नर्मदा प्राकट्योत्सव पर उमाघाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर होने वाले भंडारे पहले ही प्रतिबंधित कर दिए गए थे और अब ताजा आदेश में उमाघाट पर होने वाली आतिशबाजी को भी बैन कर दिया गया है।
नर्मदा प्राकट्योत्सव पर ग्वारीघाट में माँ नर्मदा के दर्शन करने बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों का मंगलवार की शाम कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक प्लान से लेकर घाट पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेंडे एवं एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
कलेक्टर-एसपी ने नर्मदा जयंती पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रॉपर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। महत्वपूर्ण सूचनाओं को प्रसारित करने के लिए समुचित संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने पर जोर दिया तथा जगह-जगह चिकित्सा दलों को तैनात करने के भी निर्देश दिए।
नर्मदा जयंती पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने गौरीघाट पहुँचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने झण्डा चौक से उमाघाट तक पैदल भ्रमण किया।
डीजे भी नियंत्रित रहे-
इस माैके पर डीजे के नियंत्रित उपयोग के निर्देशों पर भी सख्ती से अमल करने की हिदायत अधिकारियों को दी गई, ताकि शोरगुल के कारण किसी भी तरह का व्यवधान पैदा न हो। उन्होंने प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
आयुर्वेद संस्थान में होगी पार्किंग-
16 फरवरी को ग्वारीघाट में आवागमन सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इस दिन लोडिंग या भारी वाहनों को रामपुर में ही रोक दिया जाएगा, साथ ही बड़े यात्री वाहनों को भी यहाँ से प्रवेश नहीं दिया जाएगा, वहीं ग्वारीघाट में पहुँचने वाले वाहनों की पार्किंग आयुर्वेद संस्थान मैदान में होगी।
इसके अलावा तिलवारा व भेड़ाघाट में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। दोपहिया और चार पहिया वाहन अवधपुरी मोड़ से आयुर्वेद संस्थान पार्किंग परिसर के गेट नम्बर एक से प्रवेश करेंगे।
वहीं बिलहरी-तिलहरी, मण्डला रोड तरफ से आने वाले वाहन तिलहरी ग्राम, कालीधाम, भिटौली कुण्ड होते हुये गीताधाम के सामने ग्राउन्ड में पार्क होंगे।
तैनात रहेंगे विशेष दस्ते-
घाटों एवं शहर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बिजली कंपनी ने विशेष तैयारियाँ की हैं। खासकर रामपुर चौक से ग्वारीघाट तक एवं तिलवारा क्षेत्र में मेंटेनेंस टीमों द्वारा विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं।
इसके लिए सभी संभागों में स्टाफ की पहले से चिन्हित स्थानों पर तैनाती की जा रही है। रामपुर चौराहे से ग्वारीघाट और तिलवारा घाट के प्रत्येक ट्रांसफाॅर्मर पर विशेष दस्तों को तैनात किया जा रहा है, किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए टीमों को तैयार किया जा रहा है।
अधीक्षण अभियंता सिटी सर्किल संजय अराेरा द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान कई जगहों पर कटी-फटी लाइनों एवं लूज लोड वायर का इस्तेमाल करते पाया गया। इसके पश्चात पूर्व क्षेत्र कंपनी की जवाबदारी न होते हुए भी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके आवश्यक रख-रखाव एवं सुचारु तरीके से व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए।
Created On :   14 Feb 2024 7:02 PM IST