जबलपुर: बीसीजी टीका लगवाने में पीछे वयस्क, टारगेट के मुकाबले सिर्फ 17 प्रतिशत ही हो पाया वैक्सीनेशन

बीसीजी टीका लगवाने में पीछे वयस्क, टारगेट के मुकाबले सिर्फ 17 प्रतिशत ही हो पाया वैक्सीनेशन
  • अब तक करीब 55 हजार व्यक्तियों ने लगवाया टीका, 5.5 लाख है टारगेट
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है
  • इसमें से भी अब तक 2 लाख 65 हजार 886 व्यक्तियों की ही टीबी विन पोर्टल पर एंट्री हुई है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टीबी से बचाव के लिए बीसीजी वैक्सीन लगवाने में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। स्थिति यह है कि 3 माह होने को हैं और टारगेट के मुकाबले अब तक केवल 17 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हो सका है।

आँकड़ों पर गौर करें तो हेडकाउंट सर्वे के मुताबिक 5.5 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब करीब 55 हजार व्यक्तियों को ही टीका लग सका है। टीबी से बचाव के लिए जरूरी इस टीके को लेकर लोगों की उदासीनता अधिकारियों काे भी चिंतित कर रही है।

एक तरफ सरकार का लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का है, दूसरी तरफ जनता वैक्सीनेशन काे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है। बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए टीके की तर्ज पर अब वयस्कों में टीबी की रोकथाम के लिए भी नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है।

जिले में 7 मार्च से अभियान चल रहा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जोकि 4 माह चलेगा।

करीब 11 लाख का था टारगेट हेडकाउंट में आधा रह गया

जानकारी के अनुसार प्रदेश स्तर से जिले को 10 लाख 90 हजार 677 व्यक्तियों को बीसीजी टीके लगाने का लक्ष्य लिया गया था। इसके बाद हेडकाउंटिंग सर्वे के लिए मैदानी टीमें उतरीं तो लाइन लिस्टिंग के बाद लक्ष्य 5 लाख 50 हजार 215 हो गया है। इसमें से भी अब तक 2 लाख 65 हजार 886 व्यक्तियों की ही टीबी विन पोर्टल पर एंट्री हुई है।

लोगों में रुचि नहीं, इसलिए पोर्टल में एंट्री कम

मिली जानकारी के अनुसार हेडकाउंटिंग में लाइन लिस्टिंग के बाद भी लोग टीका लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसके चलते टीबी विन पोर्टल में लक्ष्य के मुकाबले केवल 48 प्रतिशत लोगों की ही एंट्री हो सकी है।

राज्य से मिले लक्ष्य से तुलना करें तो केवल 5 प्रतिशत, हेडकाउंटिंग सर्वे से तुलना में केवल 10 प्रतिशत और टीबी विन पोर्टल एंट्री की तुलना में 22 प्रतिशत टीकाकरण ही हुआ है।

31 मई तक विभिन्न कैटेगरी में वैक्सीनेशन की स्थिति

1559 टीबी पेशेंट

7903 संपर्क में आए व्यक्ति

5383 सेल्फ रिपोर्टेड

20735 धूम्रपान करने वाले

3522 बीएमआई 18 से कम

13353 60 से अधिक उम्र

2516 अन्य

कुल- 54 हजार 971

Created On :   3 Jun 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story