- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉलेजों में प्रवेश 1 मई से शुरू...
जबलपुर: कॉलेजों में प्रवेश 1 मई से शुरू होंगे, बीएड में 30 जून तक व यूजी-पीजी के 25 जुलाई तक चलेंगे
- बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के एक दिन बाद ही जारी हुआ शेड्यूल
- पीजी कोर्स में पहले चरण के रजिस्ट्रेशन 2 से 21 मई तक होंगे।
- अपग्रेडेशन के आधार पर कॉलेजों में खाली सीटों का आवंटन 8 जून को होगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के अगले दिन ही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल तय कर दिया गया है। बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से शुरू होकर 30 जून तक तीन चरणों में पूरी होगी।
वहीं यूजी और पीजी कोर्सों में प्रवेश 25 जुलाई तक चलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रवेश संबंधी गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गई थी। अब कॉलेजों से कहा गया है कि वो प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवश्यक तैयारी कर लें, ताकि विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े।
यूजी और पीजी 20 दिन पहले
यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया पिछले साल की अपेक्षा 20 दिन पहले शुरू हो रही है। जानकारों का कहना है कि इससे समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो सकेगी और कॉलेजों में कक्षाएँ शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार लग सकेंगी। पिछले सत्र में यूजी-पीजी कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया 20 मई से शुरू हुई थी और अक्टूबर-नवंबर तक चली थी।
पीजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन 2 से
पीजी कोर्स में पहले चरण के रजिस्ट्रेशन 2 से 21 मई तक होंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 3 से 24 मई, ऑनलाइन एडमिशन फीस का भुगतान 29 मई से 5 जून तक होगा। कॉलेज अपग्रेडेशन की प्रक्रिया 29 मई से 5 जून तक होगी।
अपग्रेडेशन के आधार पर कॉलेजों में खाली सीटों का आवंटन 8 जून को होगा। इन खाली सीटों पर प्रवेश के लिए फीस 8 से 10 जून तक भरी जाएगी। दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 मई से 16 जून तक होंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 29 मई से 18 जून तक, सीट आवंटन 22 जून को जारी किया जाएगा।
पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन 20 मई तक
यूजी कोर्सों में पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 से 20 मई तक चलेगी। दस्तावेजों का सत्यापन 2 से 21 मई को शाम 6 बजे तक होगा। पहले चरण का सीट आवंटन 25 मई को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
विद्यार्थियों को एडमिशन फीस 25 मई से 3 जून तक भरनी होगी। अपग्रेडेशन का विकल्प भरने की आखिरी तारीख 3 जून ही होगी। अपग्रेड कॉलेज आवंटित करने की आखिरी तारीख 6 जून है। अपोडिंग से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को ऑनलाइन फीस 6 से 10 जून तक जमा करनी होगी।
दूसरे चरण की प्रक्रिया में 27 मई से 13 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएँगे। दस्तावेजों का सत्यापन 28 मई से 14 जून तक किया जाएगा। दूसरे चरण का सीट आवंटन 19 जून को किया जाएगा।
कॉलेज अपग्रेडेशन का आवेदन 19 से 27 जून तक होगा, फीस जमा करने की प्रक्रिया 19 से 27 जून तक चलेगी। अपग्रेड कॉलेज 1 जून को आवंटित किए जाएँगे। कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड के रजिस्ट्रेशन 20 जून से 7 जुलाई तक होंगे।
सीट आवंटन 12 जुलाई को होगा। 19 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा होगी। कॉलेज अपग्रेडेशन 12 से 19 जुलाई के बीच होगा। फीस भुगतान 22 से 24 जुलाई तक करना होगा।
Created On :   27 April 2024 2:13 PM IST