जबलपुर: राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर ने दी चेतावनी

राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर ने दी चेतावनी
नामांतरण के प्रकरण कम नहीं हुए तो कार्रवाई तय

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

लगातार शिकायत मिल रही है कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में नहीं किया जा रहा है। नामांतरण, सीमांकन और बँटवारों के प्रकरण लम्बे समय से पेंडिंग हैं, अब इन पर विशेष ध्यान दिया जाए, समय-सीमा में इनका निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई तय है। उपरोक्त निर्देश अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने शुक्रवार की शाम राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। श्रीमती सिंह ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्तर पर भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालयों के कामकाज की नियमित तौर पर समीक्षा करें तथा तय समय पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण हो, यह सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालयों में नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों का ब्यौरा भी लिया।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर इन प्रकरणों की पेंडेंसी में कमी नहीं आई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। आपने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को पटवारियों के लिये नामांतरण और बँटवारा के प्रकरणों के निराकरण का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करने भी कहा।

Created On :   23 Dec 2023 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story