जबलपुर: फरार आरोपियों की सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाए

फरार आरोपियों की सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाए
  • आईजी ने ली जोन के डीआईजी व एसपी की बैठक
  • आदतन अपराधियों का रिकाॅर्ड छाँटकर रासुका, जिलाबदर की कार्यवाही सुनिश्चित कराएँ।
  • आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों व अपराधाें की समीक्षा करने बुधवार को आईजी अनिल कुशवाहा ने जोन के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि हत्या, हत्या के प्रयास व बलात्कार के ऐसे मामले जिनमें आरोपी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की उद्घोषणा की जाए।

बैठक में डीआईजी टीके विद्यार्थी, डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन अतुलकर व जोन में आने वाले जिलोंं के एसपी मौजूद थे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में जोन के सभी जिलों में गत 2 माह में दर्ज अपराधों की समीक्षा करते हुए जिला छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा में अपराध की रोकथाम करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। बैठक में जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह, कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन, नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार, छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री, पांढुर्णा एसपी राजेश त्रिपाठी, एएसपी साेनाक्षी सक्सेना मौजूद थीं।

आदतन अपराधियों की सूची बनाएँ-

बैठक में आईजी ने कहा कि आदतन अपराधियों का रिकाॅर्ड छाँटकर रासुका, जिलाबदर की कार्यवाही सुनिश्चित कराएँ।

साथ ही मादक पदार्थ का कारोबार करने, जुआ-सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं अनुसूचित जाति-जनजाति पर घटित अपराध का शीघ्र निराकरण करने एवं पीड़ित को शीघ्र राहत राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए।

सड़क हादसों पर चिंता जताई-

आईजी ने यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनमें वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ब्लैक स्पॉट जहाँ ज्यादा दुर्घटना हो रही हैं। उन्हें चिन्हित कर संबंधित विभाग से समन्वय कर वहाँ मार्ग सुधार कराएँ, पर्याप्त संकेतक लगाएँ एवं पुलिस व्यवस्था लगाई जाए, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जा सके।

Created On :   14 March 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story