जबलपुर: खाली सीटों पर प्रवेश पाने के लिए पूरे प्रदेश से लगभग 5 सौ छात्र पहुँचे

खाली सीटों पर प्रवेश पाने के लिए पूरे प्रदेश से लगभग 5 सौ छात्र पहुँचे
काॅउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह से शुरू हुई जो शाम तक जारी रही

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा बीवीएससी की खाली सीटों के लिए बुधवार को काॅउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। खाली सीटों पर प्रवेश पाने के लिए पूरे प्रदेश से लगभग 5 सौ छात्र पहुँचे। बीवीएससी की 64 खाली सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया वेटरनरी कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई। इसमें बीवीएससी प्रथम वर्ष की खाली रह गईं 13 फ्री सीटें थीं जबकि पेमेंट सीटों की संख्या 51 थी। काॅउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह से शुरू हुई जो शाम तक जारी रही। छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशानी न हो इसके लिए मौके पर ही बैंक अधिकारियों को भी बुलाया गया था ताकि राशि सीधे अकाउंट में जारी की जा सके। काॅउंसलिंग के दौरान करीब आधा दर्जन सीटों को परिवर्तित भी किया गया। काॅउंसलिंग के दौरान कुलसचिव डॉ. श्रीकांत जोशी, संचालक विस्तार सेवाएँ डॉ. सुनील नायक, डीन डॉ. आरके शर्मा, डॉ. सोना दुबे आदि की उपस्थिति रही।

Created On :   7 Dec 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story