जबलपुर: मोटर साइकिल सवार युवक डिवाइडर से टकराया, मौत

मोटर साइकिल सवार युवक डिवाइडर से टकराया, मौत
  • ओमती क्षेत्र स्थित महर्षि स्कूल के पास हुआ हादसा
  • सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।
  • हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित महर्षि स्कूल के पास मंगलवार की रात एक बाइक सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ एक युवक की मौत हो गयी।

सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है। मृतक मूलत: हरियाणा के अंबाला का रहने वाला है और वह यहाँ एसी लगाने का काम करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबाला निवासी निखिल वर्मा उम्र 35 वर्ष राइट टाउन में किराए के फ्लैट में अपने कुछ साथियों के साथ रहता था।

मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे के करीब वह अपने साथी अमित के साथ बाइक से चौथा पुल से रसल चौक की तरफ आ रहा था। जैसे ही महर्षि स्कूल के पास पहुँचा उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।

हादसे की जानकारी लगने पर उसके साथी मौके पर पहुँचे और दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन निखिल की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल रेफर किया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिस्टल लेकर घूम रहा था किशोर

गढ़ा थानांतर्गत शैलपर्ण उद्यान देवताल में पुलिस टीम ने दबिश दी। तब यहाँ तालाब के पास 17 वर्षीय किशोर पिस्टल लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत

उधर गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार की रात कटियाघाट के पास बेलगाम भागते ट्रक के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार मंडला रोड पर नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर कटियाघाट के पास बीती रात हुए हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल पहुँचाया और हाईवे का आवागमन सुचारु बनाया। उधर घायलों में एक की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक व घायल की पहचान नहीं हो सकी है।

Created On :   8 Aug 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story