शादी में जाने निकली किशोरी की पत्थर पटककर हत्या

खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बीरनेर नहर के पास वारदात से मची सनसनी,पुलिस ने शुरु की जांच

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थानांतर्गत ग्राम बिरनेर नहर के पास आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली एक किशोरी की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरु की। प्रारंभिक पड़ताल में किशोरी के सिर व चेहरे पर पत्थर पटकने से आई गंभीर चोटें भी देखी गईं हैं।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि एक 17 वर्षीय किशोरी की संभवत:गुरुवार की रात हत्या की गई है। जिसके बाद आज सुबह 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी का शव नहर में उतराता हुआ देखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नहर से निकाला। किशोरी की पहचान उसके माता पिता ने की। किशोरी की हत्या के बाद शादी समारोह का कार्यक्रम मातम में बदल गया।

रिश्तेदारी में थी शादी

थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की रिश्तेदारी में शादी समारोह का कार्यक्रम था। कल रात किशोरी शादी समारोह में शामिल होने निकली थी। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। जब काफी देर तक किशोरी वापस घर नहीं आई तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। शादी समारोह में किशोरी को खोजने पहुँचे तो किशोरी वहाँ पर भी नहीं मिली।

चेहरे और सिर पर पटका गया पत्थर

पुलिस का कहना है कि हत्यारे ने किशोरी के चेहरे और सिर पर पत्थर पटका है। ताकि उसकी पहचान ना हो सके। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर किशोरी की लाश मिली है वह कार्यक्रम स्थल से 7 किलोमीटर दूर है। पुलिस का मानना है कि आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर नहर के पास ले गया होगा जहाँ उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

गाँव में हो रही पूछताछ

पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मृतिका के परिवारए रिश्तेदार और आसपड़ोस वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि हत्यारा परिवार का करीबी हो सकता है।

इनका कहना है

17 वर्षीय किशोरी की सिर और चेहरे पर पत्थर पटककर हत्या की गई है। मृतिका कल रात शादी समारोह में शामिल होने गई थी। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। हत्यारे की तलाश जारी है।

सतीश कुमार अंधवान, खमरिया थाना प्रभारी

Created On :   10 May 2024 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story