जबलपुर: जबलपुर एअरपोर्ट में अधिकारी की कार में गिरा शेड

जबलपुर एअरपोर्ट में अधिकारी की कार में गिरा शेड
  • यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जबलपुर समेत देश के 14 एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया था।
  • जांच में देखा जा रहा है कि कहां पर टेक्निकल फॉल्ट आया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर में बारिश के बीच डुमना एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से का शेड कार पर गिर गया। कार के शीशे टूट गए, छत चपटी हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ऐसा बताया जा रहा है कि 10 मिनट पहले ही इस कार से अधिकारी और ड्राइवर उतरे थे। घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे की है। एयरपोर्ट का यह नया हिस्सा 3 महीने पहले ही शुरू हुआ है। एयरपोर्ट के विस्तार में 450 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

कार (एमपी20 जेड सी 5496) टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी थी। यहां शेड (केनोपी टेंट) लगा हुआ है। बारिश का पानी नहीं निकल पाने से केनोपी टेंट में भार बढ़ गया। लोहे के टेंट का हिस्सा कार पर आर गिरा। गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय कोई फ्लाइट नहीं आई थी। अगर ऐसा होता तो निश्चित रूप से यात्रियों की जान पर बन आती।

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दिए जांच के आदेश

डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए है। उनका कहना है कि घटना निश्चित रूप से हुई है, लेकिन यह भी समझना होगा कि जिस बिल्डिंग में ये हुआ है, हाल ही में बनी है। पहली बारिश का पानी इस बिल्डिंग का झेलना पड़ा है। जांच में देखा जा रहा है कि कहां पर टेक्निकल फॉल्ट आया है। इस बिल्डिंग के प्रोजेक्ट इंचार्ज से भी बात की जा रही है।

मंत्री बोले- सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऐसी घटना न हो

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर कुछ हादसा हुआ है, इसकी जानकारी लगी है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो।

10 मार्च को हुआ था लोकार्पण

डुमना एयरपोर्ट की विस्तारित बिल्डिंग का उद्घाटन 10 मार्च को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जबलपुर समेत देश के 14 एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। जबलपुर एयरपोर्ट में हुए कार्यक्रम कई मंत्री, विधायक, अधिकारी शामिल हुए थे।

Created On :   27 Jun 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story