पिकनिक पर जा रहे स्कूली बच्चों की बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे छात्र

बस के पैनिक बटन के डिवाइस में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण, सूबेदार ने सेना के जवानों को बुलाकर छात्रों को निकाला बाहर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन के बिनैकी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला से पिकनिक मनाने डुमना नेचर पार्क जा रहे छात्रों से भरी स्कूल बस में रविवार सुबह करीब 10.35 बजे एयरपोर्ट रोड पर सुअरकोल के समीप अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। गनीमत यह थी कि मिलिट्री कॉलेज ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट (एमसीएमएम) का गेट सामने ही था और बस में आग लगते ही एमसीएमएम के सेना के जवान बचाव के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने 36 छात्रों व चार टीचर्स को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और एक बड़ा हादसा टल गया। अग्नि हादसे का कारण बस के पैनिक बटन के डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक शाला बिनैकी के छात्र और शिक्षक पिकनिक मनाने के लिए रविवार सुबह 9 बजे बस क्रमांक-एमपी-20-डीए-0794 से डुमना नेचर पार्क के लिए रवाना हुए थे। सुबह 10.35 बजे बस डुमना एयरपोर्ट रोड के सुअरकोल की चढ़ाई चढ़ रही थी तभी बस के पैनिक बटन के डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी उठी और धुआँ निकलना शुरू हुआ। इससे बस में सवार छात्रों और टीचर्स में कोहराम मच गया। चीख-पुकार के बीच ड्राइवर विजय बर्मन ने सतर्कता दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे रोक दिया। इसके बाद आग बुझाना शुरू किया लेकिन प्रयास असफल रहा।

सूबेदार ने सेना के जवानों को बुलाकर छात्रों को निकाला बाहर

बस से धुआँ निकलता देख एमसीएमएम गेट पर ड्यूटी पर तैनात सूबेदार लक्ष्मण यादव ने तत्काल सेना और नगर निगम की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद सेना के जवानों को बुलाकर बस में सवार छात्रों और टीचर्स को बाहर निकालकर सुरक्षित दूरी पर खड़ा करवाया। श्री यादव ने बताया कि छात्रों और टीचर्स को निकालने के बाद उन्होंने बस चालक के साथ मिलकर आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी।

सबसे पहले शिक्षिका ने देखी चिंगारी

शिक्षिका शोभा सरैया ने बताया कि वह ड्राइवर के समीप पैनिक बटन के पास ही बैठी हुई थीं। उन्होंने देखा अचानक पैनिक बटन के डिवाइस से चिंगारी उठी और धुआँ निकलने लगा। उन्होंने ड्राइवर को आवाज देकर बस रोकने के लिए कहा। इसके बाद ड्राइवर ने बस को रोका। बस में सवार शिक्षिका आकांक्षा वर्मा, सुनीता ठाकुर और शिक्षक हरिओम नामदेव ने छात्रों को संभाला।

सेना और नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने मिलकर बुझाई आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 10 मिनट के भीतर आग ने बस को चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में पूरी बस जल गई। आर्मी और नगर िनगम की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया।

सेना की बस ने पहुँचाया पार्क तो चेहरों पर आई मुस्कान

हादसे के बाद छात्र-छात्राएँ बुरी तरह घबरा गए थे। एमसीएमएम के सैन्य कर्मियों ने बच्चों के चेहरों को पढ़ लिया। उनके चेहरे पर मुस्कान बरकरार रहे इस भावना से उन्होंने सेना की बस से बच्चों को डुमना पार्क पहुँचाया। यहाँ पार्क कर्मचारियों ने बच्चों की खासी आवभगत की। इससे उनका डर काफूर हो गया और उन्होंने नेचर पार्क में पिकनिक का आनंद उठाया। पिकनिक के बाद दोपहर 2.30 बजे दूसरी बस आने पर बच्चों को बिनैकी रवाना किया गया।

11 साल पुरानी है बस

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस क्रमांक-एमपी-20-डीए-0794 लगभग 11 वर्ष पुरानी है। बस का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2012 में हुआ था। बस मालिक कटंगी रोड निवासी राजेश कुमार सेन है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

Created On :   10 Dec 2023 5:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story