jabalpur News: खेल मैदान में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दी

खेल मैदान में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दी
सिहोरा थाना क्षेत्र में दिनारी खमरिया की घटना

jabalpur News। सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित दिनारी खमरिया के मैदान में मंगलवार की सुबह प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान मृत अवस्था में मिले युवक-युवती के पास सल्फास की दो खाली डिब्बियां पड़ी हुई थीं, संभवत: दोनों की मौत सल्फास की गोली का सेवन करने से होना बताया जा रहा है। शवांे को पीएम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम कोटवार नेकनारायण भूमिया ने थाने में सूचना देकर बताया कि वे कुछ ग्रामीणों के साथ सुबह 6 बजे के करीब गांव में स्थित क्रिकेट स्टेडियम गए थे। वहां पर देखा कि मंच पर अभिषेक पटेल उम्र 23 वर्ष व मंच के नीचे गांव की ही भारती पटेल उम्र 20 वर्ष मृत अवस्था में पड़े थे। दोनों की मौत सल्फास का सेवन करने से हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू की।

शादी के लिए परिजन राजी नहीं थे

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उनके परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे और युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई थी। इसी के चलते प्रेमी जोड़े द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।पी-2

परिजनों के बयान दर्ज

दिनारी खमरिया गांव के खेल मैदान में युवक-युवती की लाश मिली है। जहर का सेवन करने से उनकी मौत हुई है। दोनों के परिजनों के बयान दर्ज कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

-पारूल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा

Created On :   4 March 2025 11:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story