जबलपुर: तेज रफ्तार भागता वाहन पलटा, एक की मौत

तेज रफ्तार भागता वाहन पलटा, एक की मौत
  • कुंडम थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
  • रिपोर्ट पर धारा-379 भादंवि का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
  • कुंडम पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण जाँच में लिया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र स्थित अभिनंदन ढाबा के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार भागता तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मंे वाहन में दबने से कंडक्टर की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिंडौरी अमेरा निवासी कैलाश तूफान वाहन क्रमांक एमपी 52 पीए 0504 में मजदूरों को बैठाकर सोमवार की सुबह जबलपुर आया था।

मजदूरों को छोड़ने के बाद वह वाहन लेकर वापस लौट रहा था। उसके बगल वाली सीट में अमेरा निवासी दीपक श्रीवास जो कि कंडक्टर था बैठा हुआ था। उनका वाहन सुबह साढ़े 8 बजे के करीब कुंडम रोड पर जैसे ही अभिनंदन ढाबा के पास पहुँचा वाहन पर चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन सड़क पर लहराते हुए पलट गया।

हादसे के बाद राहगीर मदद को दौड़े और चालक व कंडक्टर को वाहन से बाहर निकाला लेकिन कंडक्टर की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कुंडम पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण जाँच में लिया है।

घर के सामने खड़ी कार ले गया युवक

गौरीघाट थाना में रामलला मंदिर रोड निवासी संध्या सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार उनके पति महेश सेन अपनी कार क्रमांक एमपी 46 बी 0457 को घर के सामने बीते दिसम्बर माह में खड़ी कर बाहर चले गए थे।

इसी बीच वहाँ आए विक्की पटेल ने उक्त कार को चोरी कर अपने साथ ले गया। जब विक्की के घर जाकर बात की तो विक्की पटेल एवं उसके परिजन आश्वासन तो देते रहे लेकिन कार वापस नहीं की है। रिपोर्ट पर धारा-379 भादंवि का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।

Created On :   4 Jun 2024 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story