- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेंदुए के साथ सियार के झुंड ने...
जबलपुर: तेंदुए के साथ सियार के झुंड ने बढ़ाई रिठौरीवासियों की परेशानी
- गाँव वालों के साथ रात भर गश्त करती रही वन विभाग की टीम
- गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ
- शहर भर से आवारा डॉग्स को नयागाँव इलाके में छोड़ा जा रहा है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया-पनागर के बीच स्थित ग्राम रिठौरी में तेंदुए के साथ सियार के झुंड की मौजूदगी ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। एक तरफ तेंदुए का पालतू पशुओं पर हमला, दूसरी तरफ सियार का झुंड खेतों में घुसकर फसल का नुकसान कर रहा है। हालांकि वन विभाग की रेस्क्यू टीम लगातार सक्रिय है।
सोमवार की पूरी रात रेस्क्यू टीम ने गाँव वालों के साथ मिलकर गश्त की और तेंदुए और सियार के झुंड को जंगल की तरफ भगाने के लिए जगह-जगह पटाखे फोड़े, आग जलाई और सायरन बजाए, लेकिन इसके बावजूद मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने एक पेड़ पर तेंदुए के बैठे होने की जानकारी दी, जिससे गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मंदिर के पास तेंदुए ने किया शिकार- रिठौरी के साथ एमपीईबी स्थित नयागाँव सोसायटी में भी तेंदुए के मूवमेंट को लेकर दहशत बनी हुई है। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे एक ड्राइवर ने गेट नंबर 4 के पास मंदिर के सामने एक तेंदुए द्वारा स्ट्रीट डॉग का शिकार करने की सूचना दी।
नयागाँव सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव ने आरोप लगाया कि रहवासी एरिये में तेंदुए का मूवमेंट होने की सूचनाएँ लगातार वन विभाग को दी जाती हैं, लेकिन कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। श्री भार्गव ने नगर निगम प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि शहर भर से आवारा डॉग्स को नयागाँव इलाके में छोड़ा जा रहा है, लेकिन निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा।
फंदे में फँसी सेही
रामपुर एमपीईबी इलाके में मंगलवार की सुबह एक सेही फंदे में फँसी हुई मिली। मॉर्निंग वॉक पर निकले एमपीईबी अधिकारी डॉ. एसके मार्कर ने घटना की सूचना सर्प विशेषज्ञ हरेंद्र शर्मा को दी, जिसके बाद हरेन्द्र ने अपनी टीम के साथ पहुँचकर वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी गुलाब सिंह को सूचना देकर सेही को फंदे से मुक्त कराकर जंगल में छोड़ा।
Created On :   10 Jan 2024 5:08 PM IST