Jabalpur News: रेत लोड ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 7 वर्षीय मासूम छात्रा की मौत

रेत लोड ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 7 वर्षीय मासूम छात्रा की मौत
चरगवां थाना क्षेत्र की घटना, ग्रामीणों ने किया चकाजाम, प्रदर्शन

Jabalpur News । चरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी की रहने वाली 7 वर्षीय छात्रा की सोमवार शाम स्कूल से लौटते समय रेत भरकर जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई। छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चरगवां नरसिंहपुर मार्ग पर करीब 4 घंटे तक चकाजाम प्रदर्शन कर आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किए जाने की जानकारी देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार ग्राम बिजौरी निवासी शोभा सिंह पटेल की 7 वर्षीय बेटी आस्था पटेल गांव के ही शासकीय स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ती थी। राेजाना की तरह सोमवार को स्कूल छूटने के बाद वह घर लाैट रही थी। शाम 5 बजे के करीब सड़क पार करते समय उसे ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा उछलकर सड़क पर गिरी जिसके बाद ट्रैक्टर चालक उसे कुचलता हुआ भाग गया, जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई।

हादसे में मासूम बच्ची की मौत से व्यथित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर चकाजाम प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि ट्रैक्टर भाजपा नेता राहुल जैन का है। उनका आरोप था कि ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था और पुलिस मामले में लीपापोती कर सकती है। इसलिए जब तक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिकारियों द्वारा मामले में आरोपी चालक नीरज चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त किए जाने की जानकारी दिए जाने पर रात साढ़े 9 बजे के करीब प्रदर्शन समाप्त हुआ।

माता-पिता का बुरा हाल

ग्रामीणों ने बताया कि शोभा सिंह पटेल मूलत: माला खुर्द के रहने वाले हैं, खेती के लिए उन्होंने बिजौरी में किराए का मकान लिया था और वहां पर वे अपने परिवार के साथ रहते थे। जैसे ही उन्हें व उनकी पत्नी पूजा काे हादसे की जानकारी लगी वे घटनास्थल पर पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। उनका कहना था कि वे बेटी के घर आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन वह घर नहीं पहुंची और उसकी मौत की खबर उन्हें दी गई। बदहवासी में वे बार-बार बेटी को गले लगा रहे थे और उन्हें बेटी की मौत पर यकीन नहीं हो रहा था।

वाहनों की लंबी कतार लगी

प्रदर्शन के चलते चरगवां से नरसिंहपुर आने-जाने वाले मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। रात साढ़े 9 बजे केे करीब चकाजाम प्रदर्शन समाप्त होने के बाद आवागमन सुचारु कराने हेतु पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Created On :   10 March 2025 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story