- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 10 बाय 10 के कमरे जितनी जगह में लग...
10 बाय 10 के कमरे जितनी जगह में लग जाएगा 2 किलोवॉट का सोलर प्लांट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जो लोग अभी बिजली की खपत कर रहे हैं वही आने वाले समय में न केवल बिजली की पैदावार करेंगे बल्कि इसके जरिए कमाई भी कर सकेंगे। चौंकाने वाली बात तो यह है िक 10 बाय 10 के कमरे जितनी जगह यानी 100 वर्गफीट में ही 2 किलोवॉट का सोलर प्लांट लग जाएगा और उसके जरिए जरूरत की बिजली पैदा की जा सकेगी। इन दिनों बिजली महकमा लोगों की शंकाओं का समाधान करने में व्यस्त है, क्योंिक योजना की घोषणा होने के बाद से ही भारी संख्या में लोग इसकी जानकारी के लिए कार्यालयों में पहुँच रहे हैं।
बिजली अधिकारियों की मानें तो 2 किलोवॉट के सोलर प्लांट से ही लगभग 240 यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है जबकि एक सामान्य घर में 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है। कोई उपभोक्ता यदि दो किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाता है तो हर महीने लगभग 240 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और दो किलोवॉट सोलर प्लांट लगाने की लागत लगभग रुपए 1 लाख 30 हजार रुपए आएगी, जिस पर प्रति किलोवॉट 18 हजार के हिसाब से कुल 36 हजार रुपए की सब्सिडी आपको अपने बैंक खाता में वापस मिल जाएगी। बिजली कंपनी ने सोलर प्लांट लगवाने के लिए वेंडर्स अधिकृत किए हैं, जिनके माध्यम से सोलर प्लांट लगवाया जा सकता है। उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा अधिकृत वेंडर्स के माध्यम से सोलर प्लांट लगवाने पर ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे उपभोक्ता
सोलर प्लांट लगवाने के लिए नेशनल पोर्टल ह्यशद्यड्डह्म्ह्म्शशद्घह्लशश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के उपरांत वेंडर का चयन कर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। नेशनल पोर्टल पर टीएफआर अप्रूवल के बाद रजिस्टर्ड वेंडर के साथ अनुबंध संपादित होगा। आवेदक को वेंडर्स की सूची यहीं डिस्प्ले हो जाएगी। इसके बाद प्लांट इंस्टालेशन की प्रक्रिया होगी। प्लांट इंस्टॉल होने के बाद उसकी डिटेल सबमिट होगी। प्लांट के साथ आवेदक को स्वयं का फोटो पोर्टल पर अपलोड करना होगा। नेट मीटर लगने के बाद डिस्कॉम के अधिकारी इंस्टालेशन डिटेल्स को अप्रूव करेंगे और इसके अगले चरण में हितग्राही सब्सिडी क्लेम कर सकेगा।
क्षमता - लागत लगभग- सब्सिडी- बिजली बनेगी- वार्षिक बचत रु. में
2 किलोवॉट - 1 लाख 30 हजार- 36 हजार - 240 यूनिट - 19584
3 किलोवॉट - 1 लाख 85 हजार- 54 हजार- 360 यूनिट- 29376
4 किलोवॉट- 2 लाख 30 हजार- 63 हजार- 480 यूनिट - 39163
5 किलोवॉट - 2 लाख 85 हजार- 72 हजार - 600 यूनिट- 48960
10 किलोवॉट -4 लाख 80 हजार -1.17 लाख- 1200 यूनिट- 97920
5 साल में प्लांट की लागत वसूल - सोलर प्लांट लगाने के बाद 4 से 5 साल में इसकी लागत वसूल हो जाएगी जबकि इस प्लांट की औसत उम्र 20 से 25 साल रहेगी। इसका सीधा सा मतलब है कि प्लांट लगवाने वालों को कम से कम 20 सालों तक मुफ्त में बिजली मिलती रहेगी और यदि देखभाल और बेहतर तरीके से की जाएगी तो प्लांट इससे आगे भी सर्विस दे सकेगा।
3 दिनों में लग जाएगा प्लांट
2 किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने के लिए 100 वर्गफीट छत की जरूरत तो होगी ही इसके साथ ही इनवर्टर, एसडीसी बॉक्स, केबल व मीटर लगता है जिसके लिए सुरक्षित जगह चाहिए होगी। सोलर रूफटॉप प्लांट वेण्डर द्वारा अधिकतम 3 दिन के भीतर लगा दिया जाएगा।
Created On :   2 Feb 2024 10:53 PM IST