- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बीते साल के मुकाबले बरगी बाँध में...
बीते साल के मुकाबले बरगी बाँध में अभी 7 फीसदी ज्यादा पानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मार्च और अप्रैल माह में पश्चिमी विक्षोभ और नए सिस्टमों के बनने के कारण हुई बारिश का असर यह हुआ कि बरगी बाँध गर्मियों के दिनों में इस बार उतना खाली नहीं हो सका जितना मई के आखिरी दौर में हो जाता है। जानकारी के अनुसार बाँध का बुधवार की शाम तक जल स्तर 415.35 मीटर पर रहा। बीते साल इसी दिन शाम तक जल स्तर 413.90 मीटर था। बीते साल जहाँ कुल उपयोगी क्षमता का 37.01 प्रतिशत मई के आखिरी दिन था तो इस बार अभी 44.59 फीसदी है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार इस बार मार्च और अप्रैल में बारिश होने से बाँध से वाष्पीकरण कम हुआ। कुछ मात्रा में नमी भी बनी रही जिससे पर्याप्त जल खर्च होने के बाद भी इसका स्तर बेहतर बना हुआ है। जल की बाँध में कोई कमी नहीं है यदि मानसून में देरी होती है तो भी किसी तरह से कमी नहीं होगी। गौरतलब है कि बरगी बाँध से जो पानी छोड़ा जाता है उसी से नर्मदा का बहाव तेज होता है। नर्मदा से 85 फीसदी पेयजल की सप्लाई होती है। इसलिए गर्मियों के पीक सीजन से लेकर पूरे मानसून सीजन तक बरगी बाँध पर सभी की नजरें होती हैं।
Created On :   1 Jun 2023 1:46 PM GMT