बरगी बाँध के 7 गेट खुले, बढ़ा नर्मदा का जल स्तर

बाँध में पानी की आवक को देखते हुए कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी बाँध के जलस्तर को नियंत्रित करने सोमवार दोपहर दो बजे इसके इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊँचाई तक खोल दिए गए हैं। इन 7 गेटों से 35 हजार 562 क्यूसेक ( घनफुट पानी प्रति सेकंड ) पानी छोड़ा जा रहा है। ईई अजय सूरे के अनुसार खोले गए सात गेट में से गेट नम्बर दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नम्बर नौ और तेरह को एक-एक मीटर तथा गेट नम्बर आठ और चौदह को आधा-आधा मीटर ऊँचाई तक खोला गया है। उन्होंने बताया कि बाँध में पानी की आवक को देखते हुए कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है। सोमवार को दोपहर बारह बजे बाँध का जल स्तर 419 मीटर रिकॉर्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 70 हजार 600 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था। जल स्तर बढऩे पर गेटों को खोलने का निर्णय लिया गया। बरगी बाँध से पानी छोड़े जाने के बाद इधर नर्मदा के घाटों का जल स्तर बढऩे लगा है। कुछ दिन पहले जैसे लगातार हुई बारिश में नर्मदा में पानी ऊपर की ओर था ठीक वैसा ही अब आगे होने वाला है। प्रशासन ने बाँध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है। बाँध से पानी छोडऩे से नर्मदा नदी का जलस्तर आगे के सभी घाटों में आठ से दस फीट तक बढ़ सकता है।

एक नजर इस पर भी - बाँध का उच्चतम जल स्तर - 422.76 वर्तमान में जल स्तर है - 419 माह के अंत तक रहना चाहिए - 417.50 न्यूनतम जल स्तर - 403 (सभी जल स्तर मीटर में ) एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर जल्द - मानसून के आसपास नये सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं, जिससे पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा। सोमवार को कई दिनों बाद धूप खिली वहीं शाम को हल्की बारिश हुई। अब नई खेप की बारिश इंतजार कर रही है। इसकी वजह यह है कि मानसून ट्रफ गुना, मण्डला से गुजर रही है। अरब सागर के ऊपर एक सिस्टम बना है, साथ ही अन्य सिस्टम एक्टिव होने की दशा में बादल जल्द सक्रिय होंगे। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री दर्ज िकया गया, जो 2 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज िकया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी दक्षिणी हवाएँ सक्रिय हैं।

Created On :   29 July 2024 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story