jabalpur News: दसवीं के अंग्रेजी विषय के पेपर में 600 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दसवीं के अंग्रेजी विषय के पेपर में 600 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कोई भी नक़ल प्रकरण नहीं बना, आज 4 अप्रैल को रहेगा बारहवी का 100 परीक्षा केंद्रों पर पेपर

Jabalpur News । जिला में माशिमं के द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर सोमवार को आयोजित हुआ। अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में शहर के 388 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 600 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी के दल के द्वारा परीक्षा केंद्र भारत सेवक समाज स्कूल एवं शासकीय हाई स्कूल बेलबाग, कन्याशाला उमावि कालाडूमर, शा. उमावि इंद्राना, शा. हाई स्कूल बनखेड़ी, शा. बालक स्कूल मझौली एवं शा. उमावि मझौली का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोई नकल प्रकरण नहीं पाया गया। कलेक्टर द्वारा गठित उड़न दस्ता दल में सभी एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण किया। मंगलवार को बारहवीं कक्षा का भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास एवं एनिमल हस्बेंडरी का पेपर आयोजित होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रो मे शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई, जिले मे कही भी कोई नक़ल प्रकरण नहीं बना हैँ। अंग्रेजी प्रश्नपत्र मे शहर के 388 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 600 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रो मे कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति मे ऑनलाइन app के माध्यम सें निगरानी रखते हुए पेपर हुआ। पुलिस थाने एवं परीक्षा केंद्रों मे कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केन्द्राध्यक्ष के आपसी समन्वय से सभी कार्य आसानी से शांतिपूर्वक सम्पादित किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी सोनी के द्वारा केंद्र भारत सेवक समाज स्कूल एवं शासकीय हाई स्कूल बेलबाग़ स्कूल का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह व्यबस्थित परीक्षा संचालित पायी गयी। कोई नक़ल प्रकरण नहीं पाया गया।

कलेक्टर द्वारा गठित उड़न दस्ता दल मे एसडीएम अधारताल के दल के द्वारा हुसैनिया स्कूल, शा उमावि तमर हाई विद्यालय एवं समदड़िया पब्लिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। एसडीएम रांझी के दल के द्वारा शास उमावि पिपरिया उमरिया का निरीक्षण किया गया.। एसडीएम जबलपुर के दल द्वारा शा स्कूल सुकरी मंगेला, बालक बरगी एवं शा उमावि बरगी नगर का निरीक्षण किया गया। एसडीएम गोरखपुर के दल के द्वारा जोन्सन स्कूल एवं हितकारिणी विद्यालय गोरखपुर का निरीक्षण किया गया।एसडीएम कुण्डम के द्वारा शा विद्यालय मोहनी एवं शा विद्यालय हरदुली कला का निरीक्षण किया गया। एसडीएम पाटन श्री मानवेन्द्र सिंह के द्वारा सीएम राइज विद्यालय पाटन, ओंकार नामदेव विद्यालय पाटन का निरीक्षण किया गया। एसडीएम शहपुरा श्री कुलदीप पाराशर के द्वारा बालक बेलखेड़ा एवं कन्या शाला बेलखेड़ा का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित द्वितीय दल द्वारा शा उमावि कालाडूमर,शा उमावि इंद्राना, शा हाई स्कूल बनखेड़ी, शा बालक स्कूल मझौली एवं शा कन्या उमावि मझौली का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के निर्देश पर विकासखंड स्तर पर सभी सहायक संचालक शिक्षा BEO के द्वारा भी सभी ब्लॉक मे सघनता से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी निरीक्षण के दौरान किसी भी केंद्र मे कोई भी अनियमितता नहीं पायी गयी एवं कोई भी नक़ल प्रकरण नहीं बना।

4 मार्च को बारहवी का विषय अनुसार पेपर

4 मार्च को कक्षा बारहवी का 100 परीक्षा केंद्रों पर विषय अनुसार पेपर रहेगा, जिसमे भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंडरी, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास शामिल हैँ।

Created On :   3 March 2025 10:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story