जबलपुर: 6 और दावेदारों ने लिए नामांकन, जमा किसी ने नहीं किया

6 और दावेदारों ने लिए नामांकन, जमा किसी ने नहीं किया
  • अब तक 13 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन फाॅर्म
  • पोलिंग पर्सेंट बढ़ाने कई गतिविधियाँ होंगी, डेढ़ करोड़ की सामग्री जब्त
  • कार्यवाही के तहत अभी तक 1 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपए की सामग्री जब्त की गई है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 6 दावेदारों ने नामांकन फाॅर्म लिए लेकिन जमा किसी ने नहीं किया। पहले दिन बुधवार को 7 दावेदारों ने फाॅर्म लिए थे और 6 ने गुरुवार को।

इस प्रकार अब तक कुल 13 फाॅर्म खरीदे जा चुके हैं। वहीं निर्वाचन कार्यालय द्वारा आचार संहिता के पालन सहित अन्य कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। अब तक जिला निर्वाचन कार्यालय ने करीब डेढ़ करोड़ रुपयों से अधिक की सामग्री जब्त की है जबकि 30 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरुवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से जिले में बड़ी मात्रा में नकदी, निषिद्ध वस्तुओं एवं बहुमूल्य धातुओं के परिवहन पर रोक लगाने जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत अभी तक 1 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपए की सामग्री जब्त की गई है।

इसमें 30 लाख नकदी तथा 4 लाख 80 हजार रुपए कीमत की 1 हजार 855 लीटर मदिरा तथा 1 करोड़ 33 लाख 90 हजार रुपए की उपहार एवं अन्य वितरण सामग्री शामिल है।

सी विजिल एप से प्राप्त शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण

आचार संहिता एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम से संबंधित सी विजिल एप पर जिले में अभी तक प्राप्त सभी तीन शिकायतों को तय समय-सीमा के भीतर निराकृत किया गया है।

ऑफलाइन प्राप्त 10 शिकायतों में से एक को निराकृत कर दिया गया है तथा नौ पर कार्यवाही जारी है। इसी प्रकार जिला संपर्क केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त 70 शिकायतों, सूचनाओं एवं सुझावों में से सभी का तथा एनजीएसपी 2.0 पोर्टल पर प्राप्त 19 शिकायतों में से 15 का निराकरण किया जा चुका है।

हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और चेक करें

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ व्यय प्रेक्षक राजेश कुमार ओझा ने एयरपोर्ट, रेलवे, बैंक, फाॅरेस्ट, आबकारी और केन्द्र तथा राज्य वस्तुकर सेवा आदि के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यय नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने कहा कि रेलवे और एयरपोर्ट के पास टीम सक्रिय रहें और जिस प्रकार एयरपोर्ट में सामग्री की स्क्रीनिंग की जाती है।

मतदान सामग्री वितरण की तैयारियाँ पूर्ण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जेएनकेविवि परिसर पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान सामग्री का वितरण विधानसभावार व्यवस्थित रूप से हो।

इसके लिए अभी से पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जागरूकता रथ रवाना} मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने व मतदान में भाग लेने के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर 4 रथों को कलेक्ट्रेट से रवाना किया।

दावेदार से ही कराई चिल्लर की गिनती

बुधवार की तरह गुरुवार को भी एक अभ्यर्थी 25 हजार रुपयों की चिल्लर लेकर आरओ कक्ष पहुँच गया। उसे लगा अब कर्मचारी और अधिकारी मिलकर रुपए गिनेंगे जो ब्रेकिंग न्यूज बनेगी। ऐसा नहीं हो पाया बल्कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आप जो राशि लेकर आए हैं उसे व्यवस्थित और गिनकर दीजिए। वह करीब 1 घंटे तक 10-10 के सिक्के जमाता नजर आया।

जमानत राशि ऑनलाइन भी

लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी को नाम-निर्देशन पत्र के साथ जमानत राशि जमा करना आवश्यक है। अभ्यर्थी निक्षेप या जमानत राशि को नकद जमा कर सकते हैं। उन्हें जमानत राशि ऑनलाइन जमा करने की भी सुविधा दी गई है। ई-चालान अथवा साइबर ट्रेजरी पोर्टल से यह राशि ऑनलाइन जमा की जा सकती है।

जिला कोषालय अधिकारी विनायिका लकरा के मुताबिक साइबर ट्रेजरी में ऑनलाइन फार्म भरने के लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड से भुगतान का विकल्प उपलब्ध है।

Created On :   22 March 2024 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story