8 हजार युवाओं को 58 करोड़ के ऋण का हुआ वितरण

8 हजार युवाओं को 58 करोड़ के ऋण का हुआ वितरण
भँवरताल संस्कृति थिएटर में जिला स्तरीय रोजगार दिवस पर कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने राज्य शासन द्वारा प्रतिमाह आयोजित किए जाने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भँवरताल स्थित संस्कृति थिएटर में आयोजित किए गए जिला स्तरीय रोजगार कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 8 हजार 70 युवाओं को 55 करोड़ 74 लाख रुपए के ऋण के स्वीकृति एवं वितरण-पत्र प्रदान किए गए। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 6 हजार 130 हितग्राहियों को 9 करोड़ 63 लाख 20 हजार रुपए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 1 हजार 473 हितग्राहियों को 23 करोड़ 38 लाख रुपए, राष्ट्रीय आजीविका मिशन शहरी के तहत 22 हितग्राहियों को 33 लाख 73 हजार रुपए, आदि स्वीकृत त्रण शामिल है। कार्यक्रम मे दौरान छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में डीआईसी के महाप्रबंधक विनीत रजक, प्रो. अरुण शुक्ला, प्रो. राघवेन्द्र प्रताप सिंह चंदेल, अजय तिवारी, अग्रांझु द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Created On :   25 Aug 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story