- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 50% उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किया...
जबलपुर: 50% उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किया बिल, अब होगी वसूली
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
विधानसभा चुनाव के चलते करीब पचास फीसदी उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं किए हैं। इसके कारण बिजली कंपनी राजस्व वसूली बहुत पिछड़ गई है। अब बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से सख्ती से बिजली वसूली की तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि बिजली कंपनी भी मतदान तक बिल के लिए लोगों को परेशान नहीं करना चाहती थी। इसके कारण करीब आधे उपभोक्ताओं ने ही बिजली का बिल जमा किया। 195 करोड़ रुपए जबलपुर संभाग का लक्ष्य था जिसके मुकाबले महज 78 करोड़ रुपए की मिले। अब माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है ऐसे में कंपनी के अफसर राजस्व को तेजी से वसूलने की तैयारी में हैं। इसके लिए जाहिर है कि उपभोक्ताओं पर सख्ती होगी और बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया होगी। संभाग में करीब एक लाख उपभोक्ता हैं जिन पर बिल बकाया हैं।
चुनाव में अधिकारियों के अन्य कार्यों में व्यस्त होने से राजस्व वसूली का काम धीमी गति से चला। अब माह के अंतिम समय में राजस्व बढ़ाने के लिए मैदानी अमले को कहा गया है। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा जबलपुर शहर से करीब 24 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है। जबकि पिछले माह जहाँ करीब 100 करोड़ रुपए वसूली हुई थी। वहीं पिछले साल तक इस समय 98 करोड़ रुपए राजस्व आ चुका था।
बिल माफी की संभावना के चलते नहीं किया जमा
अधिकांश बिजली उपभोक्ता चुनावी घोषणा के चक्कर में बकाया बिल जमा नहीं कर पाए। उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि बकाया बिल की माफी मिल जाएगी ऐसे में उन्होंने बिल जमा नहीं किया।
बकायादारों से बिजली बिल की वसूली सख्ती से की जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता को बिल को लेकर कोई शिकायत है तो उसका निराकरण किया जाएगा।
-जीडी वासनिक, सीईजेआर
Created On :   24 Nov 2023 3:03 PM IST