कॉलेज एडमिशन: 5 बड़ी योजनाओं में लाड़ली लक्ष्मी 2.0 के साथ ही कोविड बाल कल्याण योजना में मुफ्त पढ़ाई

5 बड़ी योजनाओं में लाड़ली लक्ष्मी 2.0 के साथ ही कोविड बाल कल्याण योजना में मुफ्त पढ़ाई
  • अब बेटियों की पढ़ाई में नहीं आएगी बाधा, मिलेंगे 25 हजार
  • बेटियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने वाली ऐसी हैं योजनाएं
  • जिले के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त कॉलेजों में इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दौर में यूजी के रजिस्ट्रेशन 20 तथा पीजी के 21 मई तक होंगे, लेकिन इस बार छात्र-छात्राओं के लिए कई बड़ी योजनाएँ हैं जो मुफ्त पढ़ाई की राह आसान करेंगी।

इसमें सबसे प्रमुख लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना है जिसमें बेटियों को 25 हजार रुपयों तक की आर्थिक मदद मिलेगी। बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने तथा छात्र-छात्राओं के अनुपात को बराबरी पर लाने के लिए यह पहल की गई है।

खास बात यह है कि किसी भी कॉलेज में परंपरागत व व्यावसायिक, दोनों तरह के कोर्स में प्रवेश लेने पर इस योजना का फायदा मिलेगा। इसे लेकर राज्य शासन की कुछ सामान्य शर्तें भी हैं।

बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए व बीसीए सहित तमाम यूजी कोर्स तथा एमबीए सहित अन्य व्यावसायिक कोर्स में एडमिशन लेने पर बेटियों को इस योजना का पात्र माना जाता है। जिले के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त कॉलेजों में इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।

जानकार कहते हैं कि लाड़ली लक्ष्मी, मेधावी और अन्य सभी योजनाएँ अच्छी हैं। लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना इनमें सबसे अहम है। इससे बेटियों में एडमिशन के प्रति क्रेज बढ़ेगा, क्योंकि फीस के साथ ही यह प्रोत्साहन राशि अलग से मिलेगी।

बेटियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने वाली ऐसी हैं योजनाएं

ये शर्तें करनी होंगी पूरी

जिन बेटियों का जन्म 1 फरवरी 2006 या उसके बाद हुआ हो

जिन बेटियों के माता-पिता आयकर दाता ना हों

माता-पिता की दो या उससे कम संतान हों, द्वितीय संतान होने के बाद माता-पिता ने परिवार नियोजन अपनाया हो

माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों।

इसलिए जरूरी है योजना

बेटियों की उच्च शिक्षा को तेजी से बढ़ाना और आत्मनिर्भर बनाना

आम लोगों में बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना

समाज में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए।

ये योजनाएँ भी रहेंगी इस सत्र में

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा योजना

मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना

वन स्टेप अप योजना

मेधावी योजना।

रादुविवि में तकरीबन 60 %छात्राओं के प्रवेश

रादुविवि के रजिस्ट्रार डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि विवि में सबसे ज्यादा पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप और मेधावी योजना के तहत प्रवेश होते हैं। वहीं बेटियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने वाली योजनाएँ भी हैं। रादुविवि से सबंद्ध कॉलेजों में गत वर्ष 41 हजार बच्चों ने प्रवेश लिया था, इसमें 25 हजार के करीब छात्राएँ थीं। यह आँकड़ा 60 प्रतिशत के करीब है।

मिल रहा सभी योजनाओं का लाभ

होम साइंस कॉलेज की प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्योति जैन ने बताया कि बेटियों के लिए जो भी शासन की योजनाएँ हैं, उनमें से कुछ का लाभ प्रवेश के समय पर ही और कुछ का लाभ प्रवेश के बाद मिलता है। मेधावी योजना, जनकल्याण योजना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Created On :   6 May 2024 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story