- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का...
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झाँसा देकर खाते से पार कर दिए 45 हजार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित होम साइंस कॉलेज के पास वर्तिका अपार्टमेंट में रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती के बैंक खाते से जालसाज युवती ने 45 हजार रुपए उड़ा लिए। जालसाज युवती ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर युवती के साथ धोखाधड़ी की। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त युवती तरिषि वर्मा ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसका गोलबाजार स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है। उसने 8 से 10 दिन पहले क्रेडिट कार्ड लिया था। 8 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया। काल करने वाली ने अपना नाम किरन बताते हुए कहा कि वह एचडीएफसी बैंक कर्मी है। उसने पीडि़ता से कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी है, इसके लिए उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। पीडि़ता के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानी और पीडि़ता को भरोसा दिलाते हुए ओटीपी भेजा, जैसे ही उसने ओटीपी बताया उसके खाते से 5 बार में कुल 45 हजार रुपए निकल गए। पीडि़ता ने बैंक जाकर पता किया तो बैंक में किरन नामक कोई युवती कार्यरत नहीं होने की जानकारी लगी। पीडि़ता की शिकायत पर जाँच करते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच-पड़ताल शुरू की।
Created On :   9 July 2024 11:15 PM IST