- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेना के जवान के गायब किए 40 हजार
जबलपुर: सेना के जवान के गायब किए 40 हजार
- पीड़ित ने थाना पहुँचकर पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई
- कुछ महिलाओं और युवतियों से पूछताछ कर उक्त रुपए वापस कराए गए
- पुलिस का कहना है कि युवकों से पूछताछ के बाद ही वे आगे कुछ जानकारी दे सकेंगे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित लकड़गंज में सेना का एक जवान डांस देखने के लिए पहुँचा था। इसी बीच वहाँ मौजूद कुछ युवतियों ने उसके पास से 40 हजार रुपए पार कर दिए।
पीड़ित ने थाना पहुँचकर पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस के अनुसार उक्त जवान ने शुक्रवार की दोपहर थाने आकर बताया कि वह डांस देखने एक जगह पर पहुँचा था।
इसी दौरान डांस कर रहीं कुछ युवतियाँ उसके पास आईं और मोबाइल फोन के मोबाइल वॉलेट से उन्होंने 40 हजार रुपए निकाल लिए। इस पर जब उसने विरोध किया तो उक्त युवतियों ने उससे अभद्रता शुरू कर दी और बाहर जाने के लिए कह दिया।
इसके बाद पीड़ित जवान तत्काल थाने पहुँचा और पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया। एक टीम जवान के साथ यहाँ पहुँची और कुछ महिलाओं और युवतियों से पूछताछ कर उक्त रुपए वापस कराए गए।
मारपीट करने वाले गिरफ्तार-
लार्डगंज थानांतर्गत रानीताल चौक स्थित पेट्रोल पम्प पर 2 दिन पूर्व रुपए माँगने के विवाद पर मारपीट करने वाले आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
के अनुसार हाथीताल कॉलोनी निवासी मनीष गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे रानीताल स्थित पेट्रोल पम्प में कार्यरत हैं। बुधवार की रात बाइक में आए एक युवक ने पेट्रोल भरवाने के बाद रुपए नहीं दिए।
इस पर जब उससे पैसे माँगे गए तो वह ऑनलाइन रुपए देकर वहाँ से चला गया और कुछ देर बाद कार सवार अपने दोस्तों के साथ पुन: आया। इसके बाद उक्त युवकों ने डंडों एवं रॉड से हमला कर 3 कर्मचारियों को चोटें पहुँचा दीं।
रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में लार्डगंज पुलिस का कहना है कि युवकों से पूछताछ के बाद ही वे आगे कुछ जानकारी दे सकेंगे।
Created On :   3 Feb 2024 6:01 PM IST