- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश व्यापी नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन...
प्रदेश व्यापी नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन में गिरफ्तार हुए 377 फरार वारंटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अपराधों की रोकथाम करने और वर्षों से फरार चल रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश व्यापी नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना के आदेशों पर 15 व 16 जून की मध्य रात्रि में उक्त ऑपरेशन शहर में भी चला। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस उप-महानिरीक्षक जबलपुर रेंज टीके विद्यार्थी तथा एसपी आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में रात्रि 12 से प्रात: 5 बजे तक पुलिस टीमों ने शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पहुँचकर फरार आरोपियों की खोजबीन की।
128 गैर मियादी वारंटी भी पकड़ाए-
एएसपी शहर सोनाक्षी सक्सेना, समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे एवं प्रशिक्षु आदित्य पटले के अलावा सभी नगर पुलिस अधीक्षकों, एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों ने कॉम्बिग गश्त कर 2-3 टीमों के माध्यम से फरार 128 गैर-मियादी वारंटियों एवं 249 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर 64 जमानती वारंट भी तामील किए। इस दौरान पनागर थाना में चोरी की एक बाइक एवं चाकू सहित महाराजपुर अधारताल निवासी राहुल रैकवार को पकड़ा गया। इसके अलावा चरगवाँ थाना क्षेत्र से फरार चल रहा डभौला ग्राम निवासी दुराचार का आरोपी डालचंद उर्फ डल्लू गौंड को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   16 Jun 2024 10:40 PM IST