- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक साल में 3613 शिकायतों का निराकरण
जबलपुर: एक साल में 3613 शिकायतों का निराकरण
- निधि आपके निकट के एक वर्ष पूर्ण होने पर पीएफ कार्यालय में शिविर
- पेंशनर्स और नियोक्ताओं की सुविधार्थ विशेष व्यवस्थाएँ की गईं
- 1933 शिकायतों का निराकरण शिविर के दौरान ही किया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन द्वारा शुरू किए गए निधि आपके निकट 2.0 शिविर में एक वर्ष के दौरान 3613 शिकायतों का निराकरण किया गया। एक वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्रीय कार्यालय एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा निधि आपके निकट 2.0 और सुविधा समागम का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर द्वारा 16 जिलों में शिविर आयोजित किये गये। सभी शिविरों में भविष्यनिधि सदस्यों, पेंशनर्स और नियोक्ताओं की सुविधार्थ विशेष व्यवस्थाएँ की गईं।
शिविर के दौरान 143 शिकायतों का निपटान किया गया और प्रयास योजना के अंतर्गत पीपीओ वितरित किए गए। क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त-1 राकेश सहरावत ने बताया कि एक वर्ष के दौरान 3613 शिकायतों को पंजीकृत किया गया, जिनमें से 1933 शिकायतों का निराकरण शिविर के दौरान ही किया गया।
वहीं 1680 शिकायतों को कार्यालय स्तर पर निराकृत किया गया। इसके अतिरिक्त सदस्यों एवं नियोक्ताओं को संगठन की ऑनलाइन सेवाओं तथा समय-समय पर जारी की गई अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
श्री सहरावत ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा रिछाई में निधि आपके निकट शिविर का अयोजन किया गया। इस दौरान अनुभाग पर्यवेक्षक प्रियरंजन सिन्हा द्वारा 6 शिकायतों का निराकरण किया गया। कुछ सदस्य क्षेत्रीय कार्यालय में भी अपनी शिकायत लेकर पहुँचे, जिनका समाधान क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त-2, आशीष कुमार ने किया।
Created On :   31 Jan 2024 6:16 PM IST