200 लोगों ने पंजीयन कर सिकल सेल एनीमिया की कराई जांच

200 लोगों ने पंजीयन कर सिकल सेल एनीमिया की कराई जांच
इस दौरान जांच के लिए 200 लोगों ने पंजीयन कराया।

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित डीआईसी बिल्डिंग में सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई। इस दौरान जांच के लिए 200 लोगों ने पंजीयन कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राम स्नेही पांडेय ने बताया कि जांच में सिकलसेल नेगेटिव पाए गए लोगों को कार्ड वितरित किया गया तथा सिकलसेल पॉजिटिव लोगों का सैंपल एचपीएलसी हेतु लिया गया। इस दौरान आये हुए लोगो को सिकल सेल एवं एनीमिया से बचाव हेतु जागरूकता एवं सावधानी भी बताई गई। जांच के दौरान डीपीएम मनोज द्विवेदी, डीपीएचएनओ वंदना डोंगरे, एपीएम वंदना वर्मा, स्टोर प्रभारी जे.पी. गर्ग, एल डी सी एम आई एस राकेश सिंह, लैब टेक्नीशियन योगेश्वर मरकाम एवं एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहीं।

Created On :   20 Jun 2023 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story