- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- करोड़ों की 2 एकड़ सरकारी भूमि पर 10...
करोड़ों की 2 एकड़ सरकारी भूमि पर 10 लोगों के कब्जे, होटल और दुकानें बनीं
जबलपुर। अंधमूक बायपास के समीप नारायणपुर ग्राम की करीब 2 एकड़ बेशकीमती सरकारी जमीन पर 10 लोगों ने कब्जा कर लिया है। िकसी ने होटल बना ली तो किसी ने दुकान खोल ली है। सभी इस सरकारी जमीन को अपना बता रहे थे और कई तो सौदे की फिराक में भी थे। अब तहसीलदार के नोटिस के बाद सभी के अरमानों पर पानी फिर गया है। न्यायालय तहसीलदार ग्रामीण ने सभी को बेदखली नोटिस जारी िकया है और सरकारी जमीन से कब्जा हटाने तथा 2-2 हजार रुपए का जुर्माना भी िकया है।
तहसीलदार न्यायालय ग्रामीण ने 10 लोगों को बेदखली सूचना जारी करते हुए उल्लेख िकया है िक पारित आदेश के तहत ग्राम नारायणपुर पटवारी हल्का नम्बर 30 स्थित भूमि खसरा नम्बर 115-1, 115-2 रकबा 0.490 तथा 0.28 हेक्टेयर, मद सेवा भूमि एवं राष्ट्रीय राजमार्ग रोड मं से अंश करवा पर अतिक्रमण करने का दोषी पाया गया है। फलस्वरूप अर्थदंड 2 हजार रुपए पृथक-पृथक दंडित कर प्रश्नाधीन भूमि से बेदखल िकया गया है।
इन्होंने किया है कब्जा-
उपरोक्त करीब 2 एकड़ भूमि पर तबारक अली पिता मुहम्मद याकूब, छोटू पिता केशू बर्मन, अंकित पिता बबलू कुशवाहा, विकास पिता सुरेश पटेल, विकास पिता राजेश कुशवाहा, मुल्लू बरेठा, भगवत पटेल पिता गनेश, छब्बीलाल पटेल पिता बेनी प्रसाद, शंकर पिता जीवन लाल और रामाधार भूमिया पिता परीक्षित आदि ने कब्जा िकया हुआ है। बताया जाता है िक इनमें से कुछ ने सरकारी जमीन दूसरों को भी बेच दी है।
पूर्व में जारी हुए थे नोटिस-
बताया जाता है िक तहसीलदार न्यायालय से 7 अगस्त को नोटिस जारी िकए गए थे और उसके तहत 15 िदनों के अंदर अतिक्रमण हटाकर न्यायालय को सूचित िकया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए 27 अगस्त को फिर नोटिस जारी िकया गया और इसके लिए 3 सितम्बर को पेशी निर्धारित की गई है।
Created On :   28 Aug 2024 11:10 PM IST