स्वास्थ्य विभाग: 25 दिन में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिले

25 दिन में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिले
  • सर्दी-जुकाम और बुखार के साथ यदि साँस लेने में हो रही है परेशानी तो सतर्क हो जाएँ
  • स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • मरीजों को मेडिकल काॅलेज अस्पताल सहित निजी हाॅस्पिटल में भी भर्ती किया गया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। वायरल बुखार के मौसम में अब एक बार फिर स्वाइन फ्लू जैसा बुखार शहर वासियों को परेशान करने लगा है। शहर में बीते 25 दिन के अंदर स्वाइन फ्लू के अलग-अलग क्षेत्रों से 11 मरीज सामने आए हैं।

इन मरीजों को मेडिकल काॅलेज अस्पताल सहित निजी हाॅस्पिटल में भी भर्ती किया गया है। जहाँ 6 मरीज ठीक हो गए केवल 5 मरीज ही हैं जिनका इलाज चल रहा है। अचानक इतनी बड़ी संख्या में इस संक्रामक जैसी बीमारी के पीड़ित सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

इसको लेकर टीम लगाई गई है जो गाँवों में लक्षण मिलने पर परामर्श की सलाह दे रही है। सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार जो मरीज सामने आए हैं उनमें से एक मरीज मेडिकल में भर्ती है कुछ ठीक हो चुके हैं। इसको लेकर विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। इस मौसम में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से सावधान रहने की जरूरत है।

ये हैं सामान्य लक्षण

इसमें बुखार, खाँसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द शामिल है।

अग्रिम मामलों में बच्चों को साँस की तकलीफ, निर्जलीकरण और चिड़चिड़ापन का अनुभव हो सकता है।

बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर संक्रमण का खतरा होता है। दर्द की जगह मांसपेशी।

खाँसी, सूखे पेट और आंत संबंधी। उल्टी, दस्त या मतली पूरे शरीर में, ठंड लगना, थकान या बुखार।

Created On :   7 Aug 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story