संस्कार कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे 1 लाख कांवडि़ए

यात्रा मार्ग की व्यवस्थाएँ, सुरक्षा तथा साफ-सफाई के लिए जिम्मेदारी तय

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सावन माह के दूसरे सोमवार को निकाली जाने वाली संस्कार कांवड़ यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसकी तैयारियाँ की जा रही हैं और यात्रा मार्ग की व्यवस्थाएँ, सुरक्षा तथा साफ-सफाई के लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है।

सोमवार 17 जुलाई को ग्वारीघाट से कैलाशधाम मटामर तक निकाली जाने वाली संस्कार कांवड़ यात्रा पर चर्चा करने गुरुवार को जिला प्रशासन, पुलिस एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में महापौर एवं संस्कार कांवड़ यात्रा आयोजन समिति के सदस्य जगत बहादुर सिंह अन्नू, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रियंका शुक्ला, संजय अग्रवाल, आयोजन समिति की ओर से शिव यादव, नीलेश रावल, राजेश यादव आदि मौजूद थे। बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए आयोजन समिति द्वारा करीब दो हजार स्वयंसेवक तैनात किए जा रहे हैं। महापौर ने कहा कि पर्यावरण एवं माँ नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन की मूल भावना से निकाली जा रही संस्कार कांवड़ यात्रा शहर का गौरव बन चुकी है। यह तेरहवाँ आयोजन है, कांवड़ यात्रा से किसी को कोई असुविधा न हो आयोजन समिति की हमेशा यह कोशिश रही है। - ग्वारीघाट एवं यात्रा के समापन स्थल मटामर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी।

- कांवड़ यात्रा के साथ भी एम्बुलेंस चलेंगी।

- यात्रा मार्ग पर मोबाइल टायलेट की व्यवस्था भी की जाएगी।

- यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करने का आग्रह किया।

- आवागमन में किसी तरह की बाधा न हो।

- जर्जर हो चुके मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश

Created On :   6 July 2023 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story