जबलपुर: एक माह में टिकट चेकिंग से 1 लाख 88 हजार मामले पकड़े

एक माह में टिकट चेकिंग से 1 लाख 88 हजार मामले पकड़े
  • पमरे में 13. 41 करोड़ का राजस्व जमा
  • करीब 3 हजार प्रकरण सेे 27 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल यात्रियों को सुगम यात्रा कराने के उद्देश्य से ट्रेनों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में पमरे के तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत वित्तीय वर्ष के पहले माह अप्रैल में 1 लाख 88 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया व जुर्माना सहित कुल 13 करोड़ 41 लाख रुपए जमा कराए गए हैं।

पमरे मुख्यालय के अनुसार मुख्यालय सीसीएम स्क्वॉड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जाँच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध करीब 3 हजार प्रकरण सेे 27 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।

इसके साथ ही जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जाँच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज सहित अन्य मामलों में 76 हजार प्रकरण बनाकर 5 करोड़ 76 लाख रुपए का जुर्माना जमा कराया है।

Created On :   10 May 2024 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story