- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चीफ जस्टिस की पहल "सपनों की उड़ान"...
jabalpur News: चीफ जस्टिस की पहल "सपनों की उड़ान" पर 5 दिव्यांग बच्चों ने की हवाई यात्रा
Jabalpur News । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने दिव्यांग बच्चों के सपनों को पूरा करने उल्लेखनीय कदम उठाया है। -"सपनों की उड़ान-" पहल के तहतमुख्य न्यायाधीश ने पाँच बच्चों को हवाई यात्रा का आनंद लेने का मौका दियाहै।
हाल ही में संवाद परामर्श के दौरान एक बच्चे ने हवाई जहाज में उड़ने का अपना सपना साझा किया था। चीफ जस्टिस ने सत्र में भाग लेने वाले सभी पाँच बच्चों के लिए एक विशेष जॉय राइड की व्यवस्था की। मंगलवार को बच्चों ने जबलपुर से इंदौर के लिए उड़ान भरी। इससे पहले सीजे ने सभी बच्चों को हाई कोर्ट परिसर में एयर टिकट प्रदान किए।
चीफ जस्टिस ने 17 नवंबर, 2024 को एक सम्मान समारोह के दौरान 56 बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों और समर्पण के लिए 5 हजार (कुल 2 लाख 80 हजार) का पुरस्कार भी दिया। विदाई समारोह के दौरान, जस्टिस कैत ने बच्चों को हर पल को संजोने और अपने सपनों को पूरी तरह से जीने के लिए प्रोत्साहित किया। चीफ जस्टिस की इस पहल ने बच्चों और उनके परिवारों पर एक अमिट प्रभाव छोड़ा है।
Created On :   7 Jan 2025 10:11 PM IST