गोंदिया: देशी शराब ले जाते दो पकड़ाए, जुआ अड्डों पर भी पड़ा छापा, 21 आरोपी नामजद

देशी शराब ले जाते दो पकड़ाए, जुआ अड्डों पर भी पड़ा छापा, 21 आरोपी नामजद
  • अवैध रूप से देशी शराब भरकर परिवहन कर रहे थे
  • 15 पेटी शराब सहित वाहन जब्त
  • जुआ अड्डों पर छापा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिला पुलिस अधीक्षक ने आगामी चुनाव एवं त्योहारों के दौरान जिले में सार्वजनिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से सभी थाना प्रभारियों को अवैध व्यवसाय करनेवालों के साथ ही अवैध रूप से शराब आदि का परिवहन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 26 मार्च को आमगांव पुलिस थानांतर्गत आनेवाले अंजोरा बीट परिसर में आमगांव-देवरी मार्ग से दो व्यक्ति चौपहिया वाहन में अवैध रूप से देशी शराब भरकर परिवहन कर रहे हैं। यह गोपनीय जानकारी मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे ने पुलिस पथक के साथ ग्राम बोरकन्हार से पाऊलदौना जानेवाले मार्ग पर जाल बिछाकर शाम लगभग 5.30 बजे के दौरान सफेद रंग की टाटा सुमो गोल्ड वाहन क्रमांक एम.एच.35/सी.वी. 5405 को रोका। जिसमें चालक धावडीटोला निवासी राकेश सुखचंद बिसेन (34) एवं कुलपा निवासी देवानंद मोतीदास कुराहे (23) बैठे दिखाई दिए।

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में पिछली सीट पर देशी शराब से भरे 15 बॉक्स दिखाई पड़े। जिनमें 10 बॉक्स में 180 मिली की 480 नग देशी शराब की बोतलें पाई गईं। जबकि शेष 5 बॉक्स में 90 मिली की देशी शराब की 500 नग बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने 51 हजार 100 रुपए मूल्य की देशी शराब एवं 1 लाख 55 हजार रुपए मूल्य के वाहन सहित कुल 2 लाख 6 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया एवं शराब का अवैध परिवहन करने के मामले में आरोपी राकेश सुखचंद बिसेन एवं देवानंद मोतीदास कुराहे के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मड़ामे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण, पुलिस हवलदार दसरे, बर्वे एवं पुलिसकर्मी उपराड़े, शेंडे आदि ने की है।

जुआ अड्डों पर छापा, 21 नामजद

उधर होली के त्योहार के दौरान रामनगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग तीन जुए के अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर 21 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुल 1 लाख 26 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई वार्ड क्रमांक 3 कुड़वा में सार्वजनिक स्थान पर सीमेंट रोड पर बैठकर तास पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का खेल रहे 10 व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाशी ली तो जुआ अड्डे से 3 हजार 40 रुपए नगद, अलग-अलग कंपनियों के 9 मोबाइल एवं तास पत्ते मिलाकर कुल 1 लाख 9 हजार 90 रुपए का माल बरामद किया। दूसरी कार्रवाई कटंगीटोला रेलवे फाटक परिसर में की गई। जहां सार्वजनिक स्थान पर 7 व्यक्ति जुआ खेलते पकड़े गए। आरोपियों की तलाशी में 3450 रुपए नगद एवं 1 रिअल मी कंपनी का मोबाइल मिलाकर कुल 9 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। तीसरी कार्रवाई विजयनगर कटंगी परिसर में पानी टंकी के पास की गई। जहां 4 व्यक्ति जुआ खेलते दिखाई पड़े। तलाशी के दौरान उनके पास से 3 हजार 50 रुपए नगद एवं 4 हजार रुपए मूल्य का एक एंड्राईड मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 3 कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल मिलाकर 1 लाख 6 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया है। उसी प्रकार आरोपियों राजकुमार खोब्रागड़े, लेनिन रंगारी, विक्रांत रंगारी, राजेश खोब्रागड़े, सुलेख मेश्राम, मिथुन वैद्य, देवेंद्र वरहाड़े, टीकाराम रामटेके, अंकुश गणवीर, रितेश डोंगरे, दीपक मरस्कोल्हे, दिनेश मोरदेवे, रवि नांदने, संतोष सनिचर, प्रेमलाल बागड़े, ब्रम्हानंद कोकोड़े, छगन उइके, सुनील सिल्हारे, श्रीराम पाचे, नरेश चिंतामन एवं राजेश पाचे के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 82, 83, 84/2024, महाराष्ट्र जुआबंदी कानून की धारा 12 (ए) के तहत तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश माल्ही, सहायक उपनिरीक्षक राजेश भुरे, पुलिस हवलदार राजेश भगत, छत्रपाल फुलबांधे, सुनीलसिंह चव्हाण, बालकृष्ण राऊत, कपिल नागपुरे ने की है।

Created On :   28 March 2024 12:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story