- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बाढ़ से फिर बह गया अस्थायी मार्ग
बाढ़ से फिर बह गया अस्थायी मार्ग
डिजिटल डेस्क, सड़क अर्जुनी (गोंदिया)। बीती रात तहसील में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कोसमतोंडी-बोडुंदा-थाड़ेझरी गांवों को जोड़नेवाला एकमात्र पुल फिर एक बार बारिश के पानी में बह गया है। जिससे कोसमतोंडी गांव का बोडुंदा-थाड़ेझरी गांव से संपर्क टूट गया है। इससे पूर्व 16 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश के कारण आवागमन का पर्यायी मार्ग बारिश के पानी में बह गया था। उस समय संबंधित ठेकेदार और शासकीय मशीनरी ने तत्काल यहां मरम्मत कर वैकल्पिक मार्ग को पूर्ववत शुरू कर दिया था।लेकिन 27 जुलाई की रात एवं 28 जुलाई की सुबह में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ जाने से अस्थायी रूप से बनाया गया वैकल्पिक मार्ग फिर से बह गया। बाढ़ के पानी में वैकल्पिक मार्ग के बह जाने की जानकारी नागरिकों ने संबंधित ठेकेदार को मोबाइल पर देने का प्रयास किया। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। ऐसी स्थिति में यहां नागरिकों और किसानों को जान हथेली पर रखकर अावागमन करना पड़ रहा है। इस संबंध में गांव के किसान संजय मधुकर काशीवार, ने कहा कि कोसमतोंडी-बोडुंदा-थाडेझरी मार्ग पर पुल के पास बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह जाने से बड़ी समस्या निर्माण हो गई है। इस संबंध में संबंधित ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया। मोबाइल पर संबंधित विभाग के उपअभियंता से संपर्क करने पर उन्होंने बह गए रास्ते की फोटो भेजने के लिए कहा। इस मार्ग के काम की जांच कर सड़क एवं पुल का काम तत्काल पूरा किया जाना चाहिए।
समय पर काम पूरा न होने से निर्माण हुई समस्या : कोसमतोंडी-बोडुंदा-थाड़ेझरी मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य पिछले 6 माह से धीमी गति से चल रहा हंै। वैकल्पिक मार्ग पहले ही बारिश में बह गया था। अब दूसरी बार यह स्थिति निर्माण हुई है। इस कारण सबसे बड़ी समस्या किसानों को हो रही हंै। इस मार्ग पर आने-जाने का यहीं एकमात्र रास्ता होने से विद्यार्थी, नागरिकों और किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। -निशा काशीवार, पंस सदस्य, सड़क अर्जुनी
Created On :   29 July 2023 3:59 PM IST