- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया में इस वर्ष 2 लाख हेक्टेयर...
खेती-किसानी: गोंदिया में इस वर्ष 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगायी जाएगी खरीफ की फसल
- फसल के लिए बारिश के पानी पर ही निर्भर रहते हैं किसान
- ग्रीष्मकालीन रबी का मौसम अब लगभग समाप्त हो चुका
- बुआई क्षेत्र कम होने के बावजूद उत्पादन में वृद्धि का अनुमान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कृषि विभाग ने वर्ष 2024-25 में खरीफ फसलों का जो नियोजन किया है उसके अनुसार इस वर्ष 2 लाख 2 हजार 900 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गोंदिया जिले को धान के कटोरे के रूप में पहचाना जाता है। लेकिन जिले में हजारों किसान सिंचाई की सुविधा उपलब्ध न रहने के कारण अपनी फसल के लिए बारिश के पानी पर ही निर्भर रहते हैं। इस वर्ष अच्छी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग के साथ ही ज्योतिष भी कह रहे हैं। इसलिए किसानों में भी खरीफ मौसम को लेकर उत्साह है।
ग्रीष्मकालीन रबी का मौसम अब लगभग समाप्त हो चुका है। कुछ स्थानों पर धान की कटाई अंतिम चरण में है। इसी के साथ किसानों ने खरीफ फसल की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कृषि विभाग द्वारा किए गए नियोजन के अनुसार इस वर्ष खरीफ मौसम में एक लाख 93 हजार 200 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल लगाया जाना प्रस्तावित है। गत वर्ष की तुलना में यह कम है। इस वर्ष बुआई का क्षेत्र कम होने के बावजूद उत्पादन में वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 7 जून से मृग नक्षत्र शुरू हो जाएगा। जिसे देखते हुए किसान अब खरीफ फसल के उत्पादन की पूर्व तैयारियों में जुट गए हैं।
जंगल में लगाए गए दो कैमरे हुए चोरी : गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत वन विभाग के कक्ष क्र. 802 निंबा में लगाए गए दो कैमरे जिनकी कीमत 40 हजार रूपए है कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए। यह घटना 22 से 23 मई के दौरान घटित हुई। फरियादी वनरक्षक पवनकुमार नत्थू भगत (52) की रिपोर्ट पर गोरेगांव पुलिस ने अपराध क्र. 226/2024 भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस नायक लांजेवार कर रहे हैं।
दुरंतो एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा एवं अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा-दुरंतों एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में 1-1 अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। यह सुविधा गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी में हावड़ा से 22 एवं 24 मई को तथा गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा में 23 एवं 25 मई को उपलब्ध रहेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे में 23 एवं 25 मई को एवं गाड़ी संख्या 12221 पुणे हावड़ा में पुणे से 25 एवं 27 मई को उपलब्ध रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
Created On :   25 May 2024 4:34 PM IST