- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नीट परीक्षा में कम अंक आए तो छात्रा...
नीट परीक्षा में कम अंक आए तो छात्रा ने कर ली आत्महत्या
- फांसी लगा आत्महत्या कर ली
- नीट परीक्षा में कम अंक आए
- घटना से शोक का वातावरण
डिजिटल डेस्क, आमगांव (गोंदिया). मेडिकल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ली जानेवाली परीक्षा नीट 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के कुछ घंटे बाद ही कम नंबर मिलने के कारण छात्रा सलोनी रवि गौतम ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। आमगांव निवासी 18 वर्षीय सलोनी ने 14 जून को यह कदम उठाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलोनी पिछले कुछ समय से परीक्षा की तैयारी कर रही थी। कुछ दिन से तनाव में थी। इसी बीच 13 जून काे जब रिजल्ट घोषित किया गया। तो रात में जब घर के सभी लोग सोए हुए थे, तब अपनी पढ़ाई के कमरे में जाकर सलोनी ने ओढनी के इस्तेमाल से फांसी लगा ली। सुबह जब उसकी मां उठी तब पुलिस को तत्काल सूचना दी गई
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया। इस घटना से शोक का वातावरण है। नीट परीक्षा को एमबीबीएस एवं मेडिकल पाठ्यक्रम के प्रवेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। सलोनी के पिता खुद कोचिंग क्लासेस चलाते है। सलोनी पंचायत समिति के सभापति राजेंद्र गौतम की भतीजी थी और उसने वर्ष 2023 में ही 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। उसे 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त हुए थे। जिससे नीट परीक्षा में भी उसे अच्छे अंकों की उम्मीद थी, लेकिन अपेक्षा के अनुसार सफलता प्राप्त न होने से निराशा में उसने कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
Created On :   15 Jun 2023 8:09 PM IST