- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- लाडली बहनों के 96 फीसदी आवेदन...
सरकारी योजना: लाडली बहनों के 96 फीसदी आवेदन मंजूर, गोंदिया जिला राज्य में अव्वल
- 2 लाख 88 हजार 890 आवेदन किए जमा
- 2 लाख 76 हजार 755 मंजूर हुए
- अब योजना का लाभ का इंतजार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । महाराष्ट्र शासन की मुख्यमंत्री "लाडली बहन' योजना का लाभ लेने के लिए गोंदिया जिले में अब तक 2 लाख 88 हजार 890 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। जिनमें से 2 लाख 76 हजार 755 महिलाओं के आवेदन मंजूर हो गए हैं। दाखिल किए गए अावेदनों की जांच प्रक्रिया के बाद सर्वाधिक आवेदन मंजूर किए जाने में गोंदिया जिला राज्य में अव्वल रहा है। जिले में दाखिल किए गए आवेदनों में से 95.79 प्रतिशत आवेदन मंजूर हुए हैं। दूसरे स्थान पर अकोला, तीसरे स्थान पर रायगढ़, चौथे स्थान पर गडचिरोली एवं पांचवे स्थान पर सातारा जिला है।
जिले में तहसीलवार मंजूर किए गए आवेदनों की जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार आमगांव तहसील में 29 हजार 266, अर्जुनी मोरगांव में 32 हजार 750, देवरी में 25 हजार 929, गोंदिया में 79 हजार 250, गोरेगांव में 28 हजार 423, सड़क अर्जुनी में 25 हजार 577, सालेकसा में 20 हजार 980 एवं तिरोड़ा तहसील में 34 हजार 580 आवेदन मंजूर हुए हंै। इस तरह जिले में कुल मिलाकर अब तक 2 लाख 76 हजार 755 आवेदन मंजूर किए गए हंै। राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाने के साथ ही परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करने के लिए राज्य में यह योजना शुरू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए का आर्थिक लाभ मिलने वाला है। इनमें विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराधार एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को योजना का लाभ मिलेगा। योजना में पंजीयन कराने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक महिलाओं से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
Created On :   7 Aug 2024 3:04 PM IST