कार्रवाई: हाथभट्ठी के शराब अड्डों पर पुलिस की छापामारी, 2.50 लाख रुपए का माल जब्त

हाथभट्ठी के शराब अड्डों पर पुलिस की छापामारी, 2.50 लाख रुपए का माल जब्त
  • अवैध शराब बनानेवालों पर पुलिस की गाज
  • पुलिस की छापामार कार्रवाई
  • लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया). तिरोड़ा पुलिस थानांतर्गत संत रविदास वार्ड में अवैध शराब बनानेवालों पर पुलिस की गाज गिरी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लाखों रुपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई 29 फरवरी को की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संत रविदास वार्ड में अवैध हाथभट्ठी की शराब बनाने का काम चल रहा था।इसकी जानकारी मिलते ही तिरोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सड़वा महुआ पास सहित कुल 2 लाख 56 हजार रुपए का माल जब्त कर उसे नष्ट किया। आरोपी मायाबाई प्रकाश बरेकर, संजय बरेकर, मायाबाई शामराव झाड़े, आशाबाई राजेंद्र भोंडेकर, शाबीर रहिम खान पठान के खिलाफ पुलिस ने महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मड़ामे, पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले के मार्गदर्शन में तिरोड़ा के पुलिस उपनिरीक्षक विजयकुमार पुंडे, चिरंजीव दलालवाड, महिला पुलिस उपनिरीक्षक दिव्या बरड, पुलिसकर्मी भूमिका बोपचे, पारधी, टेंभरे, कुडमते, संजू बांते, कुत्राहे, देवीदास तुरकर, शिवशंकर शेंडे, मंथन ठाकरे, स्वप्नील पटले, अटराहे ने की।

दो कुख्यात तड़ीपार

उधर दवनीवाड़ा पुलिस थानांतर्गत अनेक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को उपविभागीय दंडाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी गोंदिया ने तीन माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। पुलिस सुत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दवनीवाडा पुलिस थानांतर्गत ग्राम बिरसी पोस्ट दासगांव जिला गोंदिया निवासी आरोपी रामेश्वर उर्फ छोटु आसाराम हटेले के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मारपीट कर जखमी करने, जातीवाचक गाली गलौच कर धमकी देने, हत्या का प्रयास करने जैसे 4 गंभीर मामले दर्ज है। उसी प्रकार ग्राम मुरदाडा तहसील एवं जिला गोंदिया निवासी दिलीप सकटु मस्करे (51) के खिलाफ दवनीवाडा पुलिस थाने में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने, विनयभंग, बलात्कार करने, हमला करने की तैयारी कर घर पर अतिक्रमण करने, घायल करने जैसे 7 गंभीर मामले दर्ज है। उपविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी तिरोड़ा प्रमोद मडामे ने निर्धारित अवधी में दोनों प्रस्तावों की प्राथमिक जांच पूर्ण कर अपराधियों को गोंदिया जिले से दो वर्षों के लिए जिला बदर करने की शिफारीश की थी। जिसके बाद उपविभागीय अधिकारी एवं उपविभागीय दंडाधिकारी गोंदिया ने दोनों पेशेवर अपराधियों को तीन माह के लिए गोंदिया जिले से तडीपार करने संबंधी आदेश 28 फरवरी को जारी किए है। यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक निखील पिंगले, अपर पुलिस अधिक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में दवनीवाडा पुलिस द्वारा की गई है।


Created On :   1 March 2024 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story