गोंदिया: मडामे का आश्वासन - किसान चिंता न करें, जिले में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक

मडामे का आश्वासन - किसान चिंता न करें, जिले में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक
  • यूरिया की कालाबाजारी एवं कमी की चर्चाएं जोरों पर चल रही थीं
  • यूरिया खाद पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में पिछले कुछ दिनों से यूरिया की कालाबाजारी एवं कमी की चर्चाएं जोरों पर चल रही थीं। इसी बीच जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी महेंद्र मडामे ने जानकारी दी है कि जिले में यूरिया खाद पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और किसानों को किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। अनुदानित खाद एवं रासायनिक खाद की बिक्री एवं स्टॉक का पंजीयन ऑनलाइन प्रणाली पर रिकार्ड किया जाता है। जिसके कारण खाद की बिक्री एवं स्टॉक की सारी जानकारी पारदर्शक एवं नियंत्रित है। अप्रैल से दिसंबर 2023-24 तक के पंजीयन के अनुसार जिले से 44 हजार 191 मैट्रिक टन यूरिया खाद की मांग की गई थी। जिसमें से 19 हजार 780 मैट्रिक टन आवंटन कृषि आयुक्त पुणे द्वारा मंजूर किया गया है एवं 22 हजार 22 मैट्रिक टन खाद की विविध कंपनियों की ओर से आपूर्ति की गई है।

यूरिया खाद के विषय में तहसीलवार स्टॉक की जानकारी देते हुए बताया गया है कि गोंदिया तहसील में फसल लगाने का क्षेत्र 42 हजार 385 हेक्टेयर है। जबकि यूरिया खाद का भंडारण 2480.26 मैट्रिक टन है। तिरोड़ा में रोपाई क्षेत्र 31 हजार 689 हेक्टेयर एवं यूरिया स्टॉक 3401.89 मैट्रिक टन, गोरेगांव में रोपाई क्षेत्र 24 हजार 482 हेक्टेयर एवं युरिया स्टॉक 1916.93 हेक्टेयर मैट्रिक टन, सड़क अर्जुनी में रोपाई क्षेत्र 21 हजार 358 हेक्टेयर एवं यूरिया स्टॉक 2190.43 मैट्रिक टन, देवरी में रोपाई क्षेत्र 26 हजार 773 हेक्टेयर एवं यूरिया स्टॉक 2752.4 मैट्रिक टन, सालेकसा में रोपाई क्षेत्र 19 हजार 258 हेक्टेयर एवं युरिया स्टॉक 1921.35 मैट्रिक टन, आमगांव में रोपाई क्षेत्र 22 हजार 605 हेक्टेयर एवं युरिया स्टॉक 10 हजार 132 मैट्रिक टन, अर्जुनी मोरगांव में रोपाई क्षेत्र 25 हजार 868 हेक्टेयर एवं युरिया स्टॉक 3844.7 मैट्रिक टन है। जिले में फिलहाल जांच के दौरान दिखाई पड़ा कि कुल 28 हजार 640.452 मैट्रिक टन युरिया का स्टॉक उपलब्ध है। जो जिले के लिए आवश्यक मात्रा से अधिक है।

बीज एवं खाद के साथ कृषि सामग्री की गुणवत्ता के सर्वोच्च मानक सुनिश्चित करने के लिए एवं उपलब्धता के संबंध में शासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद उत्पादनों की गुणवत्ता एवं परिणाम के विषय में कोई शिकायत होने पर नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए। गोंदिया जिले में तहसीलस्तर पर 8 एवं जिलास्तर पर 1 ऐसे 9 उड़नदस्ते कार्यरत है। कृषि विभाग की ओर से बीज एवं खादों से संबंधित किसी भी शिकायत की गहराई से जांच की जाएगी। कोई भी उत्पादन निकृष्ट अथवा दोषपूर्ण दिखाई पड़ने पर खाद नियंत्रण आदेश 1985 एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की व्यवस्था के अनुसार संबंधितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Created On :   31 May 2024 1:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story