एहतियात: पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए रेलवे पुलिस अलर्ट

पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए रेलवे पुलिस अलर्ट
गोंदिया आरपीएफ की टीम रख रही यात्री ट्रेनों पर पैनी नजर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। 5 राज्यों में होने जा रहे चुनाव को देखते हुए गोंदिया आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गई है। निर्देशों के तहत गोंदिया रेलवे स्थानक से गुजरने वाली प्रत्येक यात्री ट्रेनों में जांच अभियान शुरू कर गोंदिया रेलवे स्थानक तथा परिसर में चौविसों घंटे गश्त लगाकर आरपीएफ की टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। विशेष उल्लेखनीय यह है कि पिछले दो दिनों पूर्व ही लाखों रूपए का गांजा जांच के दौरान जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की कार्रवाई की गई थी। बता दें कि गोंदिया जिले से सटे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मेघालय व तेलंगाना राज्य में चुनाव कार्यक्रम घोषित होकर चुनाव प्रचार जोरों से शुरू है।

चुनाव के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करने तथा विभिन्न माध्यमों से चुनाव में उपाय योजना की जाती है। इस दौरान अनहोनी की घटनाएं भी सामने आ जाती है। चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए गोंदिया आरपीएफ की टीम चौकनी हो गई है। गोंदिया रेलवे स्थानक से प्रतिदिन 200 से अधिक यात्री ट्रेनों का आवागमन बना रहता है। अर्थात गोंदिया रेलवे स्थानक से देश के प्रत्येक राज्यों में ट्रेन पहुंचती है। जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस स्थानक से गुजरने वाली प्रत्येक यात्री ट्रेनों की जांच शुरू कर दी गई है। यहां तक की गोंदिया रेलवे स्थानक परिसर में भी पैनी नजर रखकर संदिग्ध व्यक्ति व सामग्री को हिरासत में लेकर पुछताछ तथा जांच भी की जा रही है। बता दें कि पिछले दो दिन पूर्व ही 22 अक्टूबर को यात्री ट्रेन जांच के दौरान मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया। जिसमें गुजरात राज्य के आरोपियों को धर दबोचकर उनके पास लाखों रूपयों का गांजा जप्त कर लिया गया था।

जांच अभियान निरंतर शुरू : 5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे है। जिसके मद्देनजर को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर गोंदिया आरपीएफ की टीम द्वारा यात्री ट्रेनाें व रेलवे स्थानक परिसर में जांच अभियान चलाया जा रहा है। लगभग 60 अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से रेलवे स्थानक व ट्रेनों में पैनी नजर रखी जा रही है। -वी.के. तिवारी, पुलिस निरीक्षक आरपीएफ, गोंदिया

Created On :   27 Oct 2023 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story