- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जलजीवन मिशन के काम समय पर न हुए तो...
गोंदिया: जलजीवन मिशन के काम समय पर न हुए तो दोबारा निकालेंगे टेंडर, दी चेतावनी
- प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी मिलेगा
- स्वच्छ व शुद्ध पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिए जाएंगे
- जिप के सीईओ मुरुंगानंथम एम ने दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. केंद्र सरकार के जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिए जाएंगे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी मिलेगा। इसके लिए जिले में कुल 1 हजार 238 योजना मंजूर होकर इनमें से 142 योजनाओं के काम अब तक पूर्ण नहीं हुए हैं। जिन गांवों में काम शुरु नहीं हुए हैं, वहां 7 दिनों के भीतर काम शुरु किए जाए। अन्यथा उक्त कामों के लिए दुबारा टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। ऐसी चेतावनी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुंगानंथम ने समीक्षा बैठक में दी। जलापूर्ति विभाग अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक के अध्यक्ष स्थान से वे बोल रहे थे। इस दौरान उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी सामान्य व ग्राम पंचायत खामकर, प्रकल्प संचालक जल जीवन मिशन आनंदराव पिंगले, कार्यकारी अभियंता सुमित बेलपत्रे, सहायक उपवन संरक्षक वन विभाग, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग, महावितरण कंपनी, फॉरेस्ट व गट विकास अधिकारी, वरिष्ठ भुवैज्ञानिक भुसविय, उपविभागीय अभियंता, शाखा अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, पीएमसी कन्सल्टसी, थर्ड पार्टी एजेंसी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
बता दें कि जलजीवन मिशन अंतर्गत फिलहाल 1 हजार 96 गांवों में योजना के काम शुरु होकर इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सिर का घागर हमेशा के लिए नीचे उतर जाएगा। महिलाओं का पानी के लिए इधर-उधर भटकना भी बंद हो जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार के जलजीवन मिशन योजना से हर घर जल नल योजना अंतर्गत फरवरी 2024 तक 2 लाख 24 हजार 722 परिवारों को पेयजल के लिए नि:शुल्क नल कनेक्शन दिया गया है। अब 81 हजार 837 परिवार शेष बचे हुए हैं। इसके लिए कुल 1 हजार 238 जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी प्राप्त हुई है। जिनमें से 142 योजनाओं के काम कछुआ गति से होने के कारण फिर से टेंडर निकालने की बात जिप सीईओ ने कही। 31 मार्च 2024 के पूर्व उक्त कामों को पूर्ण करने की सूचना उन्होंने दी। इसके लिए सभी गुट विकास अधिकारी एवं उनके विभाग द्वारा काम का निरीक्षण कर इसकी जानकारी 7 दिनों के भीतर पेश करने को कहा। उन्होंने जिलास्तर पर सनियंत्रण समिति गठित करने को भी कहा।
गांव-गांव में जलरथ से किया जाएगा जनजागरण
नागरिकों में जल व स्वच्छता के विषय में जनजागृति हो, इसके लिए शासन के जल व स्वच्छता विभाग की ओर से संपूर्ण राज्य में जलरथ का आयोजन किया गया है। 1 मार्च को सरपंच समारोह में जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुंगानंथम एम., जिप उपाध्यक्ष इंजि. यशवंत गणवीर, जिप के सभापति हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। ग्राम पंचायत विभाग गोंदिया की ओर से न्यू ग्रीनलैंड लॉन में सुबह 9 बजे सरपंच समारोह का आयोजन किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन, शौचमुक्त, जलजीवन मिशन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, व्यक्तिगत स्वच्छता, परिसर स्वच्छता, गांव स्वच्छता, घर व अन्न पदार्थ की स्वच्छता, घन कचरा व्यवस्थापन, सार्वजनिक शौचालय, जलजीवन मिशन के मद्देनजर प्रत्येक मकान को 55 लीटर पानी, योजना की देखभाल व दुरुस्ती, गांव हर जल घर करने, जलयुक्त शिवार अभियान अंतर्गत गाद मुक्त जलाशय व गाद युक्त खेत आदि के विषय में जलरथ के माध्यम से जनजागृति की जाएगी। प्रत्येक तहसील में एक जलरथ व जनजागृति पथक का समावेश होकर नागरिकों द्वारा इसका लाभ लिया जाए। ऐसा आव्हान जल व स्वच्छता विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंदराव पिंगले ने किया है।
Created On :   1 March 2024 6:57 PM IST